पन्ना में एटीएम ब्लास्ट कर 23 लाख लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

गत जिले की सिमरिया में एटीएम ब्लास्ट कर लगभग 23 लाख लूटने के साथ अन्य लूट सात लूट की वारदातों को रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25 लाख रुपये बरामद किये गये हैं...

पन्ना में एटीएम ब्लास्ट कर 23 लाख लूटने वाले लुटेरे गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गत 19 जुलाई को थाना सिमरिया जिला पन्ना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एसबीआई के एटीएम में ब्लास्ट कर 23 लाख रुपये लूट कर ले गये थे। पुलिस ने धारा 394 का मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपितों की पतरसी पर पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज द्वारा 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 

यह भी पढ़ें : चोरी की आठ मोटरसाइकिलों सहित अंर्तराज्यीय दो वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि पुलिस की टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें देवेन्द्र पटेल (28) पुत्र बलीराम पटेल, जागे उर्फ जागेश्वर (27) पुत्र गुड्डा उर्फ संतोष पटेल, छोटू उर्फ बिल्लश (27) पुत्र सुदामा पटेल,  जयराम (32) पुत्र मुन्ना लाल पटेल, राकेश (24) पुत्र गनेश पटेल और परम (30) पुत्र सूरत लोधी सभी निवासी ग्राम खारी थाना दमोह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : तमंचा लेकर गांव में घूमने की फोटो हुई वायरल, दो गिरफ्तार

आरोपितों ने पूछताछ में सिमरिया में एटीएम ब्लास्ट करने लूट के साथ ही दमोह में सात अन्य एटीएम लूट करना स्वीकार किया है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे देखते थे कि कैश वेन किस ओर एटीएम में कैश डालने जा रहा है, जिसकी कर वे रात में गार्ड के आने के पूर्व एटीएम कक्ष में प्रवेश कर कैश ट्रे के पास जिलेटिन राड व डेटोनेटर लगा देते थे, बाद में मोटर साईकिल की बैटरी से विस्फोट कर एटीएम मशीन को चालू कर देते थे और कैश लेकर फरार हो जाते थे। बाद में सभी रुपये बराबर बांट लेते थे। 

(हिन्‍दुस्‍थान समाचार)

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0