स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के तहत लगा रोजगार मेला

उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दमोह...

स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन के तहत लगा रोजगार मेला

दमोह में लगे रोजगार मेले में उमड़े सैकड़ों युवा

युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए सरकारी कंपनियों ने खोले रोजगार के अवसर

दमोह। उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के दिशा-निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत दमोह में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बेरोजगार युवाओं के लिए प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान के तहत कॅरियर मेले का आयोजन किया गया।

इस मौके पर देश की प्रमुख रोजगार उपलब्ध कराने वाली कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जिससे दमोह के कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को उनके कॅरियर के सही मार्गदर्शन के साथ-साथ पढ़ाई के बाद उपलब्ध जॉब विकल्पों की जानकारी दी गई। यह मेला प्रदेश सरकार और भारत सरकार की योजनाओं के तहत देश के गाँव और शहरों तक ओपन भर्ती अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

डीएमसीएफ कंपनी का विशेष योगदान

देश की प्रमुख कंपनी डीएमसीएफ प्राइवेट लिमिटेड के काउंसलर योगेश माली ने युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश में यह पहल कर रहा है कि देशभर के बेहतरीन युवाओं को चुनकर उनके सपनों को साकार किया जाए। इस अभियान के तहत कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या अतिरिक्त खर्च नहीं लिया जाता।

डीएमसीएफ प्राइवेट लिमिटेड के ऑनर डॉ. संजय सोफे ने अपनी इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार बताया कि शिक्षा और इंडस्ट्री के बीच के अंतर को समाप्त करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल देश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0