बांदा में हृदयविदारक घटना, भाई-बहन ने नदी किनारे खाया जहर, दोनों की मौत

जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरछा नदी के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अज्ञात कारणों के चलते...

Jan 27, 2026 - 10:34
Jan 27, 2026 - 10:37
 0  391
बांदा में हृदयविदारक घटना, भाई-बहन ने नदी किनारे खाया जहर, दोनों की मौत

परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

बांदा। जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरछा नदी के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां अज्ञात कारणों के चलते एक भाई और बहन ने जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों ने दोनों को अचेत अवस्था में नदी किनारे पड़े देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों भाई-बहन को उपचार के लिए नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

प्राथमिक जांच में पुलिस पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका जता रही है। हालांकि, घटना के पीछे के वास्तविक कारणों को लेकर पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस दोहरी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

फिलहाल पुलिस अन्य तथ्यों को एकत्र कर मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0