सामाजिक संस्था ने गरीबों को विपरीत किए कंबल
आज कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुये सामाजिक सरोकार के लिये समर्पित नंदवंशी सेल्फ केयर टीम...
राठ (हमीरपुर)। आज कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुये सामाजिक सरोकार के लिये समर्पित नंदवंशी सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) द्वारा गरीबों को कंबल मिश्रित किए गए कंबल प्रकार गरीबों असहाय व निर्बलों के चेहरे खिल उठे।
संस्था के जिला संयोजक विनोद आर्य (बाबू) के नेतत्व मे जरूरतमंद समाज के वयोवृद्ध बुर्जुगों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत पहुंचाई गई। जिला प्रवक्ता एड0 राजीव आर्य रज्जू ने कहा की एनएससीटी का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना ही है। जिसमें आप रजिस्ट्रेशन कर इसकी सदस्यता ले और मात्र 50 का टोनेशन कर परिवार के नॉमनी के खाते मे सभी सदस्यों के माध्यम से मदद पहुंच जाती है।
इस कंबल वितरित कार्यक्रम में संस्था मंडल संरक्षक कुबर बहादुर,जिला संरक्षक व पूर्व सभासद सत्यनारायण सेन,जयप्रकाश आर्य,विजय आर्य, बीरेन्द्र, मनोज आर्य, हरिकांत आर्य,सीताराम आर्य आदि लोग रहे।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
