हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में आया उछाल

Jun 12, 2020 - 13:08
Jun 12, 2020 - 15:20
 0  1
हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या में आया उछाल

बुन्देलखण्ड के जनपद चित्रकूट में इस समय कोरोना का कहर जारी है। जहां मात्र एक दो मरीज थे। वहां धीरे धीरे रफ्तार बढ़ती गई और कल एक साथ 18 मरीज संक्रमित पाए जाने से जनपद में हड़कंप मच गया।यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी। शुरू से ग्रीन जोन रहे इस जनपद में कोरोना मरीजों का अता पता नहीं था लेकिन जैसे-जैसे जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ वैसे ही यहां भी मरीजों की संख्या बढ़ती गई।

जिले में गुरुवार को सवेरे कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए थे। वही इसी जिले की कानपुर में भर्ती एक महिला की मौत हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसके बाद देर रात 18 और मरीज संक्रमित पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ आर के सचान ने 18 मरीज पाए जाने की पुष्टि की है। संक्रमित पाए गए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज गोहांड के वीरा गांव के हैं यहां के आठ संक्रमित मरीज पाए गए हैं। वही इसी क्षेत्र के चुराहा में दो,मौदहा के हुसैनगंज में एक पाटनपुर में एक,राठ तहसील के नौरंगा गांव में दो, सरीला के ग्राम चण्डौत में एक और अतरौली में एक मरीज पाया गया है। इनकी रिपोर्ट जी एमजीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से आई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0