हमीरपुर में निकले दो कोरोना पाॅजिटिव

हमीरपुर में निकले दो कोरोना पाॅजिटिव

मोहित द्विवेदी @ हमीरपुर

आज सुबह सुबह फिर से हमीरपुर से चैंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां दो कोरोना पाॅजिटिव मिलने से सनसनी मच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर दोनों कोरोना संक्रमितों को बाँदा के राजकीय मेडिकल काॅलेज भेजने का इंतजाम कर रही है।

हमीरपुर संवाददाता मोहित द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि गोहाण्ड कस्बे में दो युवक आये थे, जिसमें से एक दिल्ली व दूसरा अहमदाबाद से आया था। दोनों कुछ ही दिन पूर्व यहां पहुंचे थे। जब दोनों की जांच हुई तो आज सुबह ही उनके पाॅजिटिव पाये जाने की बात पता चली। लिहाजा जिला प्रशासन तुरन्त हरकत में आया और दोनों संक्रमितों के गांव को सील कर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। उधर जिला प्रशासन द्वारा मौके पर गाइडलाइन के मुताबिक अन्य लोगों की जांच इत्यादि कराकर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

आपको बता दें कि आज के दोनों संक्रमितों को मिला लिया जाये तो हमीरपुर के कुल कोरोना पाॅजिटिव की संख्या 19 पहुंच चुकी है। फिलहाल जिले के 14 एक्टिव केस और 5 निगेटिव केस हैं।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0