हमीरपुर : प्रेमी के बाद हमले में घायल प्रेमिका ने भी दम तोड़ा

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने मंगेतर पर चाकू से किया हमला और दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या..

Feb 18, 2021 - 10:53
Feb 18, 2021 - 11:01
 0  1
हमीरपुर : प्रेमी के बाद हमले में घायल प्रेमिका ने भी दम तोड़ा

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने मंगेतर पर चाकू से किया हमला और दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या  

सूचना पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई है, मामला जनपद हमीरपुर के मझगवाँ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम इटोरा की है,

जहां पर एक युवक ने अपनी मंगेतर के साथ बैठकर प्यार की बातें करते-करते जानलेवा हमला कर दिया, और खुद मंगेतर के दुपट्टे से पेड़ पर लटक कर आत्महत्या करली मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है,

यह भी पढ़ें - उन्नाव मे दो किशोरियां की मौत, सियासत गरमाई

चश्मदीद किशोरी की सहेली की माने तो पहले दोनों ही साथ में बैठकर खेत में खाना खा रहे थे,और बात चीत कर रहे थे,अचानक दोनों में  किसी बात को लेकर अनबन हो गई, और  युवक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया,कि पहले अपनी मंगेतर पर जानलेवा हमले के बाद में उसी के दुपट्टे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई तो वहीं घायल किशोरी को राठ स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा कर इलाज के लिए भर्ती कराया है

अवगत कराना है कि ज्योति पुत्री धनाराम जोशी निवासी इटौरा थाना मझगवां अपनी सहेली के साथ खेत मे चारा काटने गई थी, वहीं ज्योति का मंगेतर देवेंद्र पुत्र उमाशंकर जोशी निवासी शहीद नगर थाना कदौरा जनपद जालौन मिलने आया था, कुछ खाने का सामान भी लाया था

यह भी पढ़ें - अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

दोपहर से शाम तक बातचीत करते रहे, इसी दौरान आपस मे कुछ विवाद होने पर देवेंद्र ने छोटा चाकू ज्योति के गले पर मार दिया जिसमें बचाव के दौरान उसकी सहेली सरोज के भी चोट आई और उसके बाद देवेंद्र ने बबूल के पेड़ पर ज्योति के दुपट्टे से फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

इस सम्बन्ध में वादिया सरोज की तहरीर के आधार पर थाना राठ में मु0अ0सं0-85/21, धारा-307/324 आईपीसी बनाम आरोपी मृतक देवेंद्र के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

घायल ज्योति को राठ अस्पताल से झाँसी अस्पताल रिफर किया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। घटना स्थल गाँव कुर्रा थाना राठ अंतर्गत है। दोनों शवों के पंचायतनामा की कार्यवाई की गई है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाई प्रचलित है।

यह भी पढ़ें - एक साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले को मिली कुकर्मों की सजा

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0