जीजा ने किया साली से बलात्कार, मुकदमा दर्ज

एक महिला ने अपनी बेटी के साथ दामाद द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है...

Jul 16, 2020 - 16:40
Jul 16, 2020 - 16:40
 0  13
जीजा ने किया साली से बलात्कार, मुकदमा दर्ज
Banda News

बांदा,

महिला ने बताया कि वह अरबई गांव की रहने वाली है। उसका दामाद सिराज उर्फ शफीक पुत्र लालू शेख मंसूरी निवासी परशुराम तालाब गत १२ जुलाई की रात अपने साथियों के साथ घर आया। मेहमान समझकर मैंने उन्हें घर में रोककर नाश्तापानी कराया। इसी दौरान उसने कहा कि तुम अपनी बेटी की शादी मुझसे कर दो। मैंने उसे समझाने की कोशिश की कि तुम मेरी बड़ी बेटी से शादी कर चुके हो, अब छोटी बेटी को परेशान मत करो।

यह भी पढ़ें : बाइकों में आमने सामने भिड़ंत, एडीओ समेत तीन की मौत, दो घायल

इस पर उसने मेरी एक नहीं सुनी और बेटी के कपड़े फाड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। मैंने विरोध किया तो उसने अपने साथियों से कहा कि इसके साथ भी दुष्कर्म करो। तब मैं बाहर निकलकर शोर मचाने लगी। जिससे वे लोग भाग गए। अगले दिन जब मैं रिपोर्ट लिखाने जा रही थी, तब उसने मुझे और मेरी बेटी को को मारापीटा। महिला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

इस बीच कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि महिला के द्वारा दी गई तहरीर पर उसके दामाद के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने अवैध गुटखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0