जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मतदान कार्मिकों की क्लास ली

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान...

Apr 26, 2023 - 09:05
Apr 26, 2023 - 10:37
 0  1
जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मतदान कार्मिकों की क्लास ली

बांदा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने को पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिकों तथा सेक्टर जोनल मजिस्टेªटों का प्रशिक्षण बुधवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने निर्वाचन से जुडे कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये नियमों का भली-भांति अध्ययन कर लें, जिससे निर्वाचन के समय उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यह भी पढ़े- निकाय चुनाव बांदाः कौन कहां से प्रत्याशी जानिये एक नजर में 

 उन्होंने कहा कि जनपद में 11 मई, 2023 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होना है। इस मतदान कार्य में पीठासीन अधिकारी एवं सम्बन्धित मतदान कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी मतदान कार्मिक अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों को निष्पक्ष रूप से पूर्ण निष्ठा के साथ सम्पन्न करायें। मत पेटिकाओं को खोलने व बन्द करने, शील करने आदि की सही प्रक्रिया को स्वयं देख व समझ लें, जिससे कि उन्हें किसी प्रकार की निर्वाचन के दिन समस्या न होने पाये।

यह भी पढ़ेबांदाः 15 लाख में बिक गया चेयरमैन पद का टिकट, आहत बीजेपी पदाधिकारी ने कराया मुंडन

कहा सभी कार्मिक निर्वाचन से सम्बन्धित अपना प्रशिक्षण पूर्ण गम्भीरता के साथ प्राप्त करें, जिससे उन्हें किसी प्रकार का संसय न रहने पाये। उन्होंने कहा प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही मतदान सामाग्री पार्टी रवानगी से पूर्व प्राप्त करने तथा मतदान सामाग्री को सावधानी से चेक करने के साथ आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करने एवं मतपेटिका को सीलिंग करने आदि के कार्यों को ठीक प्रकार से प्रशिक्षण के समय ही जानकारी कर लें। उन्होंने सभी सेक्टर एवं जोनल मजिस्टेªटों को भी निर्देश दिये कि सेक्टर जोनल मजिस्टेªट भी निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी रखें, क्योंकि मतदान स्थल पर किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सेक्टर मजिस्टेªट को पहुंचना होता है। 

यह भी पढ़े- बांदा : कपड़े की फेरी लगाते हैं पिता, बेटी ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में छठवां स्थान किया हासिल

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल ने मतदान कार्मिकों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सहित पीठासीन अधिकारी,मतदान कार्मिक एवं जोनल सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0