ई लॉटरी से शराब के ठेकों की 6 जून को होगी नीलामी

ई लॉटरी से शराब के ठेकों की 6 जून को होगी नीलामी

प्रदेश के कुछ मंडलों में देसी मदिरा, विदेशी मदिर, बियर तथा भांग की फुटकर दुकानों सहित मॉडल शॉप के ठेके ई लॉटरी प्रक्रिया से 6 जून को होंगे। इसके लिए आबकारी आयुक्त द्वारा तिथि व समय निर्धारित किया गया है।

बताते चलें कि मार्च में ई लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च तक मांगे गए थे। इसी दौरान कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु संपूर्ण देश में लॉकडाउन के कारण आवेदकों द्वारा धरोहर धनराशि के बैंक डाफट तथा शपथ पत्र को नौटरी कराने आदि कार्यों में कठिनाई के कारण द्वितीय चरण की ई लॉटरी में ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि समय-समय पर परिवर्तित की गई थी।

अव्यवस्थित आबकारी दुकानों की द्वितीय चरण की ई लॉटरी कराना आवश्यक  है इसलिए आबकारी विभाग द्वारा द्वितीय चरण की  ई लॉटरी  प्रक्रिया 6 जून को पूरी कराने के लिए तिथि व समय निर्धारित किया गया है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून को सांय 5 बजे तक तय किया गया है। इसी दिन सांय 5 से आवेदन पत्रों का परीक्षण होगा और अगले दिन 6 जून को प्रातः 11 बजे से जिला अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्थल पर  ई लॉटरी निकाली जाएगी। इसमें मंडल वार समय निर्धारित किया गया है।

प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या की लॉटरी निकाली जाएगी और दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बरेली, मेरठ, देवीपाटन, मुरादाबाद, मिर्जापुर, झांसी अपराहन 3 बजे से साईं 5.30 बजे तक अलीगढ़, सहारनपुर, बस्ती, चित्रकूट धाम, आजमगढ,़ वाराणसी और गोरखपुर मंडल में शराब की ईलाटरी प्रक्रिया संपादित की जाएगी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0