बांदा में दिल दहला देने वाली वारदात : पिता ने डेढ़ वर्षीय इकलौते बेटे की गला घोंटकर हत्या, शव यमुना में फेंका
जनपद बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचकौरी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही डेढ़ वर्षीय इकलौते बेटे की...
बांदा। जनपद बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचकौरी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही डेढ़ वर्षीय इकलौते बेटे की निर्ममता से गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के इरादे से मासूम का शव यमुना नदी की बीच धारा में फेंक दिया। घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के धनुहन डेरा निवासी राजेंद्र अपनी पत्नी शारदा से मिलने पांच जनवरी की रात ससुराल आया था। देर रात जब शारदा सो रही थी, तभी राजेंद्र चुपके से अपने डेढ़ वर्षीय बेटे कार्तिक को गोद में उठाकर घर से बाहर ले गया। घर से करीब 150 मीटर दूर यमुना नदी के किनारे पहुंचकर उसने बेरहमी से मासूम का गला घोंट दिया। इसके बाद शव को एक नाव में रखकर यमुना नदी की बीच धारा में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।
अगली सुबह जब शारदा की नींद खुली तो पति और बेटे के घर पर न मिलने से परिजनों में हड़कंप मच गया। मासूम के नाना रामसफल, मामा दिलीप सहित ग्रामीणों ने तीन दिनों तक यमुना नदी के किनारे और आसपास के इलाकों में बच्चे की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। ससुरालीजन आरोपी के घर भी पहुंचे, पर वह वहां भी नहीं मिला।
शुक्रवार को जब राजेंद्र के अपने गांव पहुंचने की सूचना मिली, तो ससुरालीजन वहां पहुंचे और उससे कड़ाई से पूछताछ की। दबाव बढ़ने पर राजेंद्र ने अपने बेटे की हत्या की बात कबूल कर ली। इसके बाद साले दिलीप ने तत्काल पैलानी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। परिजनों का कहना है कि राजेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ था। बताया गया कि उसकी दो बेटियों की पहले ही मौत हो चुकी है, जिससे उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। वह अक्सर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता रहता था। इसी डर के चलते शारदा पिछले डेढ़ वर्ष से मायके में रह रही थी।
थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस यमुना नदी में शव की बरामदगी के प्रयास कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
1
Sad
0
Wow
0
