आज पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा, भक्तों में उत्साह

गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है, बुधवार से गणेश चतुर्थी का आरंभ हो रहा है...

Aug 27, 2025 - 10:26
Aug 27, 2025 - 10:26
 0  6
आज पंडालों में विराजेंगे गणपति बप्पा, भक्तों में उत्साह

महोबा। गणेश उत्सव को लेकर भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है, बुधवार से गणेश चतुर्थी का आरंभ हो रहा है। जनपद मुख्यालय के सर्राफा बाजार, तमराई बाजार, पस्तोर गली, सुभाष चौक समेत विभिन्न स्थान पर सार्वजनिक अस्थाई पंडाल बनाकर गणपति की मूर्तियां स्थापित की जाएगी।

समूचे जनपद में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। भक्त श्रद्धा भाव से गणपति की आराधना की तैयारी कर रहे हैं। तो वहीं बाजार में भगवान गणपति की मूर्तियां 100 रुपए से लेकर पांच हजार तक उपलब्ध हैं। शहर के मुहाल आलमपुरा निवासी पंडित सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान की आराधना करने से जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। पंडालों में मूर्ति स्थापित करने के लिए समितियां ने अपनी प्रतिमाएं बुक कर दी हैं, जहां आज मूर्ति स्थापित करेंगे। पंडाल और घरों में सुबह शाम पूजा अर्चना की जाएगी ।इसे लेकर लोगों में उत्साह देखते बन रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0