खुरहण्ड में वृहद सत्संग को लेकर 30 जनवरी को बाँदा–अतर्रा मार्ग रहेगा बंद, यातायात डायवर्जन लागू

जनपद बाँदा के बाँदा–अतर्रा मार्ग स्थित खुरहण्ड में आयोजित होने वाले वृहद सत्संग कार्यक्रम को...

Jan 29, 2026 - 19:29
Jan 29, 2026 - 19:48
 0  38
खुरहण्ड में वृहद सत्संग को लेकर 30 जनवरी को बाँदा–अतर्रा मार्ग रहेगा बंद, यातायात डायवर्जन लागू
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित, वैकल्पिक मार्गों से होगा संचालन

बाँदा। जनपद बाँदा के बाँदा–अतर्रा मार्ग स्थित खुरहण्ड में आयोजित होने वाले वृहद सत्संग कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। दिनांक 30 जनवरी 2026 को प्रातः 08:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक बाँदा से अतर्रा मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

सत्संग कार्यक्रम के सुचारु एवं सुरक्षित आयोजन के लिए निम्नलिखित यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है—

  • बाँदा से अतर्रा अथवा चित्रकूट जाने वाले सभी प्रकार के वाहन बाँदा–बिलगांव–बिसण्डा मार्ग अथवा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से चित्रकूट की ओर जा सकेंगे।
  • इसी प्रकार चित्रकूट से बाँदा आने वाले वाहन चित्रकूट–पहाड़ी–बिसण्डा मार्ग या बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उपयोग कर बाँदा आ सकेंगे।
  • कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए बाँदा, गिरवां, अतर्रा एवं बिलगांव से खुरहण्ड जाने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन मार्गों पर केवल सत्संग कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

अपील :

प्रशासन ने जनसामान्य से अपील की है कि निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0