जल जीवन मिशन को लेकर महोबा में सियासी टकराव, चरखारी विधायक और जल शक्ति मंत्री के बीच नोकझोंक

जनपद महोबा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं को लेकर सियासी पारा उस समय चढ़ गया, जब चरखारी विधानसभा...

Jan 31, 2026 - 18:41
Jan 31, 2026 - 18:43
 0  13
जल जीवन मिशन को लेकर महोबा में सियासी टकराव, चरखारी विधायक और जल शक्ति मंत्री के बीच नोकझोंक

सड़क, पानी और जवाबदेही के सवाल पर गरमाई राजनीति

महोबा। जनपद महोबा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं को लेकर सियासी पारा उस समय चढ़ गया, जब चरखारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डू भैया और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला जल जीवन मिशन के कार्यों, पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की स्थिति और गांवों तक पानी न पहुंच पाने से जुड़ा हुआ है।

विधायक ने उठाए जमीनी हकीकत के सवाल

चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों में पाइपलाइन तो डाल दी गई, लेकिन न तो नियमित रूप से पानी की आपूर्ति हो पा रही है और न ही पाइपलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त की गई सड़कों का सही ढंग से पुनर्निर्माण किया गया है।
विधायक ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंत्री के दौरे के दौरान हुई नोकझोंक

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जनपद दौरे के दौरान यह मुद्दा और मुखर हो गया। इसी दौरान विधायक और मंत्री के बीच जल जीवन मिशन की प्रगति को लेकर तीखी बहस हुई।
विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कागजों में काम पूरा दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हालात कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

प्रशासन के दावों पर भी उठे सवाल

स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा इसलिए भी संवेदनशील हो गया है, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं कि पाइपलाइन डालने के बाद सड़कें खुदी पड़ी हैं, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं, खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए।

राजनीतिक दबाव या जनहित की लड़ाई?

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में यह बहस भी तेज है कि क्या यह सियासी दबाव बनाने की रणनीति है या फिर वास्तव में जनता के हित में उठाई गई आवाज। विधायक का दावा है कि उन्होंने यह मुद्दा पहले भी विधानसभा में उठाया था, लेकिन जब वहां से समाधान नहीं मिला तो उन्हें मौके पर सवाल उठाने पड़े।

प्रशासन का पक्ष : अधिकांश कार्य पूर्ण होने का दावा

विवाद के बीच प्रशासन ने जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि अधिकांश सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया—

“जनपद महोबा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत सम्मिलित 5 परियोजनाओं के 344 ग्रामों में, पाइप लाईन डालने के दौरान लगभग 1131 किलोमीटर सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के सापेक्ष, अब तक 1118 किलोमीटर सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। शेष कार्य जल्द ही पूर्ण करा लिया जाएगा। आज इसी मामले को लेकर चरखारी विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बीच नोकझोंक हुई थी।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0