केसीएनआईटी संस्थान वर्चुअल लैब का नोडल सेन्टर बना

Jun 8, 2020 - 18:27
Jun 8, 2020 - 19:43
 0  5
केसीएनआईटी संस्थान वर्चुअल लैब का नोडल सेन्टर बना
KCNIT Institute Becomes Nodal Center of Virtual Lab

विगत 19 वर्षों से तकनीकि शिक्षा के प्रचार-प्रसार में महती भूमिका निभाने वाली संस्थान काली चरण निगम इंस्टीट्यिूट आॅफ टेक्नोलाॅजी, बाँदा (केसीएनआईटी) ने वर्चुअल लैब के रूप में नवीन शैक्षणिक पद्धति की ओर एक नयी पहल की हैं। सम्बन्धित विषय पर वेबनार के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें केसीएनआईटी संस्थान को वर्चुअल लैब का नोडल सेन्टर बनाये जाने की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति ए.के.टी.यू लखनऊ प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, के.सी.एन.आई.टी. ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष, अरूण कुमार निगम, निदेशक राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा प्रोफेसर एसपी शुक्ला, निदेशक काली चरण निगम इंस्टीट्यिूट आफ टेक्नोलाॅजी, बाँदा प्रोफेसर संजीव कुमार शुक्ला, प्रोफेसर आषुतोष तिवारी, डीन (पीजी) राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा, डाॅ. अरविन्द कुमार पाण्डेय एमआईईटी मेरठ, सहित २५० से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

काली चरण निगम इंस्टीट्यिूट आफ टेक्नोलाॅजी, बाँदा के निदेशक प्रोफेसर संजीव कुमार शुक्ला ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा के निदेशक एवं वर्चुअल लैब के चेयरमैन प्रोफेसर एस पी शुक्ला ने केसीएनआईटी बाँदा के द्वारा अपनायी जा रही वर्चुअल लैब की कार्य पद्धिति से अवगत कराया। उन्होंने केसीएनआईटी संस्थान को वर्चुअल लैब का नोडल सेन्टर बनाये जाने की जानकारी भी दी। रजनीश मिश्र ने कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अपना योगदान दिया वहीं सह-संयोजक अमित कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में आई.आई.टी कानपुर के प्रो. कंटेश बलानी ने वर्चुअल लैब का प्रयोग छात्र के लिए कैसे किया जा सकता है इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे हम कम्प्यूटर के माध्यम से बिना लैबों में जाये प्रयोग कर सकते है। जिससे सोषल डिस्टेन्सिंग के साथ आनलाइन प्रयोग किये जा सकते है। कार्यक्रम में डाॅ. प्रियंका जायसवाल गोयल इंस्टीट्यिूट आफ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेंट लखनऊ, डाॅ. प्रभात कुमार श्री सत्यसाईं विश्वविद्यालय सिहोर, मध्य प्रदेष, डाॅ. प्रशांत उपाध्याय विश्वविद्यालय चडीगढ, डाॅ. अनूप कुमार श्रीवास्तव डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, डाॅ. अखिलेष शुक्ला एम.आई.टी. मुरादाबाद, डाॅ. रिषी कुमार वर्मा बी.एन. काॅलेज आफ इंजीयरिंग, शकुन श्रीवास्तव पीएसआईटी कानपुर आदि ने अपनी सहिभगिता दी।

संस्थान द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की जाती है की वे स्वयं आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच एप्लीकेशन को डाउनलोड करें तथा परिवार के सदस्यों व मित्रों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। सोशल डिस्टन्सिंग तथा सरकार द्वारा जारी अन्य दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन माध्यम ऑनलाइन माध्यम से पढाई करते रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.