बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में मानवाधिकार जागरूकता संदेश यात्रा का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2025 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय विभाग द्वारा...
स्लोगन व भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
झांसी। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर 2025 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय विभाग द्वारा मानवाधिकार जागरूकता विषय पर एक संदेश यात्रा निकाली गई। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया।
संदेश यात्रा को प्रोफेसर काव्य दुबे एवं डॉ. सुनील त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आमजन को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम से पूर्व शिक्षा संकाय विभाग में मानवाधिकार विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. रामेंद्र कुमार गुप्ता एवं डॉ. कल्पनाथ सरोज के निर्देशन में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में समानता, सम्मान और न्याय की स्थापना के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
