पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में गरज-चमक के साथ बारिश, पूर्वी यूपी में ‘कोल्ड डे’ की चेतावनी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार 1 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है। जहां एक ओर दिल्ली में बजट पेश किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कई जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
इन जिलों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बड़े हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं के साथ-साथ बुंदेलखंड के जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर सहित आसपास के इलाकों में भी मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है।
30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
बारिश के साथ तेज हवाओं की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट और ठंड का असर बढ़ेगा।
पूर्वी यूपी में कोल्ड डे का असर
पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में बारिश की संभावना के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है। महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे तराई क्षेत्रों में ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बने रहने की आशंका है। इन इलाकों में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।
Courtesy: UPTAK