कांग्रेस को बड़ा झटका, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया...

Jan 24, 2026 - 16:09
Jan 24, 2026 - 16:11
 0  168
कांग्रेस को बड़ा झटका, नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी की सदस्यता से दिया इस्तीफा
फ़ाइल फोटो

पश्चिमी क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष पद पर थे नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बसपा सरकार में रह चुके हैं मंत्री

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी को उस समय बड़ा राजनीतिक झटका लगा जब वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी वर्तमान में कांग्रेस में पश्चिमी क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के इस्तीफे से प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। वह एक कद्दावर नेता माने जाते हैं और इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनका राजनीतिक अनुभव और पकड़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत मानी जाती है।

हालांकि, इस्तीफे के कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे आगामी चुनावी रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है। कांग्रेस नेतृत्व की ओर से भी फिलहाल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0