सतना-चित्रकूट के बीच जल्द उड़ान भरेगा ड्रोन, फोरलेन के लिए शुरू होगा सर्वे
यह फोरलेन सतना और चित्रकूट जिलों के दर्जनों गांवों से होकर गुजरेगा। इससे गांवों की कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे।

तीन नए बायपास के साथ 77 किमी का हाईवे, लागत 1,538 करोड़ रुपए
सतना। सतना से चित्रकूट के बीच फोरलेन सड़क बनाने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए ड्रोन से सर्वे शुरू किया जाएगा। 77 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन हाईवे के निर्माण पर सरकार 1,538 करोड़ रुपए खर्च करेगी। खास बात यह है कि इस फोरलेन में तीन नए बायपास भी बनाए जाएंगे, जिससे शहरों के अंदर ट्रैफिक से राहत मिलेगी और सफर और भी आसान होगा।
गांवों के बीच से गुजरेगा हाईवे, क्षेत्र को मिलेगा विकास का रास्ता
यह फोरलेन सतना और चित्रकूट जिलों के दर्जनों गांवों से होकर गुजरेगा। इससे गांवों की कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही, साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे।
सतना जिले के ये गांव आएंगे फोरलेन की रूट में:
अमौधा कला, बराकला कोठार, भाद, भरगवां, चौरेही, चोरा कोठार, चौरा वट, दलेला, गिधुरी कोठार, गुलुई, गुलुवा, हिरौंदी, जुदेही, कमलो, कंचनपुर, करही कोठार, करही हरमल्ला, कठौता, कठवरिया कला, खूझा, पेपरखार, कुड़िया कोठार, मझगवां, मझटोवला, मौहरिया, नयागांव, पचौर, परेवा कोठार, पड़वनिया जागीर, पथरा, चौबे जागीर, पिंडरा, पोंडी, रजौला, रामपुर चौरासी, रमपुरवा, रौनी, रनेही, सगरा, शिवसागर, सोनौरा।
चित्रकूट जिले के ये गांव भी होंगे शामिल:
बाबूपुर, बालापुर माफी, बंदर कोल, भंभई, बिहारा, चौबे जागीर, चक लोहसर, चकाला राजरानी, चितारा गोकुलपुर, खोही, खुटहा, रानीपुर भट्ट, संग्रामपुर, सीतापुर माफी।
पर्यटन और आस्था स्थलों को फायदा
इस फोरलेन के बन जाने से चित्रकूट जैसे धार्मिक स्थल तक पहुंचने में सुविधा होगी। अब श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही कम समय में और बेहतर सड़क सुविधा के साथ यात्रा कर सकेंगे। साथ ही, ग्रामीण इलाकों से भी शहरों तक का सफर आसान होगा।
ड्रोन सर्वे के बाद जमीन अधिग्रहण और निर्माण कार्य में आएगी तेजी। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह सड़क विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
What's Your Reaction?






