रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते 22 जनवरी को एनएच-35 रहेगा बंद, यातायात डायवर्जन लागू

जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरार जंक्शन से कानपुर के मध्य रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य दिनांक 22 जनवरी 2026...

Jan 22, 2026 - 10:40
Jan 22, 2026 - 10:40
 0  147
रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते 22 जनवरी को एनएच-35 रहेगा बंद, यातायात डायवर्जन लागू
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

खैरार जंक्शन–कानपुर रेलखंड पर निर्माण कार्य, बांदा–महोबा मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित

बांदा। जनपद बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरार जंक्शन से कानपुर के मध्य रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य दिनांक 22 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। इस निर्माण कार्य के दृष्टिगत बांदा–महोबा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-35) पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः अवरुद्ध रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कबरई (जनपद महोबा) से भूरागढ़ तिराहा (जनपद बांदा) के मध्य भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। कबरई से बांदा की ओर आने वाले भारी वाहन कबरई से हमीरपुर की ओर जाकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से बांदा पहुंचेंगे।

इसके अलावा, कबरई से आने वाले छोटे चार पहिया, दो पहिया वाहन एवं ई-रिक्शा भी निर्माण कार्य के दौरान मटौंध से सीधे बांदा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहनों को इचौली चौराहा से कपसा होते हुए भूरागढ़–बांदा की ओर भेजा जाएगा।

वहीं, बांदा से कबरई जाने वाले वाहन भूरागढ़–कपसा मोड़ से कपसा होते हुए इचौली चौराहा पहुंचेंगे और वहीं से आगे का मार्ग अपनाएंगे।

प्रशासन की अपील :
प्रशासन ने जनसामान्य से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0