कोर्ट की तीन मंजिला इमारत से चतुर्थ श्रेणी कर्मी गिरा या छलांग लगाई, सस्पेंस
जजी परिसर स्थित तीन मंजिल इमारत से छलांग लगाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे...
जजी परिसर स्थित तीन मंजिल इमारत से छलांग लगाकर चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे आननफानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। परिजन भी कोई आरोप नहीं लगा रहे।
यह भी पढ़ें - सागर से महोबा, कबरई होकर कानपुर तक इकोनॉमिक कॉरिडोर का होगा निर्माण
जनपद चित्रकूट के मऊ निवासी केशव प्रसाद का 26 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र विशेष न्यायाधीश पाक्सो अनु सक्सेना की अदालत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। कुछ दिन पहले ही ज्वाइन किया है।
बुधवार दोपहर वह कोर्ट की नई बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इससे वहां अधिवक्ताओं और अन्य लोगों का मजमा लग गया। आननफानन एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने पहले एक जनप्रतिनिधि और सहयोगी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। हालांकि बाद में वह अपनी बात से मुकर गया। हादसे के बाद न्यायाधीश और अधिवक्ता जिला अस्पताल पहुंचे। सेशन न्यायाधीश कार्यालय में तैनात नाजिर अखिलेश प्रकाश ने बताया कि भवन से कर्मी द्वारा छलांग लगाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें - दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार चाचा भतीजे को रौंदा
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि कर्मचारी गिरा या फिर कूदा है। अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा सकता है। अभी पूरी तरह सेंस में नहीं है। हालत में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी। प्रथम दृष्टया जांच में मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया है। जहां से गिरने की बात सामने आई है। वहां सामान्यत कोई जाता नहीं है। परिसर के सीसीटीवी की जांच के लिए न्यायाधीश से अनुमित मांगी गई है। सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद सच्चाई सामने आ सकेगी।