जल संकट की मार झेल रहे बाँदा में जल संस्थान ने बर्बाद कर दिया लाखों लीटर पानी
आज दोपहर 1 बजे बाँदा शहर के मध्य स्थित गूलरनाका मोहल्ला की पानी की टंकी से लाखों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो गया। यह घटना उस समय हुई जब पूरा बाँदा पेयजल के बेहद गम्भीर संकट से गुजर रहा है। गूलरनाका की इसी टंकी के नीचे जल संस्थान का आफिस भी है। जब पानी बहा तो पूरा आफिस भी जलमग्न हो गया। चारों तरफ पानी ही पानी। मोहल्लेवासी भी हैरान कि ये आखिर कैसे हुआ। जल संस्थान की इतनी लापरवाही कि एक एक बूंद के लिए प्यासे बाँदा वासियों के सामने उनके नलों में आने वाला पानी उनकी आंखों के सामने बह जाये और वो कुछ भी नहीं कर पाये।
ये बात जरूर कचोटती है कि जल संस्थान की ये लापरवाही थी या मात्र एक दुर्घटना? कुछ भी हो पर जल संस्थान की लापरवाही से इंकार नहीं किया जा सकता। बताते हैं कि पेयजल टंकी का वाल्व फेल हो जाने से ही लाखों लीटर पानी बह गया। गूलरनाका, अलीगंज, खाईंपार, अतर्रा चुंगी समेत दर्जन भर मोहल्ले इस दुर्घटना से प्रभावित रहे। इन मोहल्लों में इसी टंकी से जलापूर्ति होती है। लोगों के रोष को देखते हुए मोहल्लों में टैंकरों से जलापूर्ति कराई गयी।