सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा वार्ड नं. 16 में सीसी रोडों का लोकार्पण
आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा बांदा नगर के वार्ड नं. 16 देव नगर...
आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा बांदा नगर के वार्ड नं. 16 देव नगर झील के पुरवा के अन्तर्गत मोहल्ला सर्वाेदय नगर, जवाहर नगर एवं शुकुल कुऑ में विभिन्न नव निर्माण सीसी रोडों का लोकार्पण किया गया तथा इसी वार्ड में झील का पुरवा में संगठात्मक बैठक में हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें - जल्द ही शहर का महाराणा प्रताप चौक नए रूप में नजर आएगा, हटाया गया अतिक्रमण
इसके बाद उन्होने वार्ड में भ्रमण कर आवश्यक विकास कार्याे के विषय में नागरिकों एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा की, इस दौरान विधायक जी द्वारा वार्ड वासियों की मॉग पर, जल्द ही यहॉ की विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था दुरस्त कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें - नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकियों के ज्ञान का संगम होगा किसान मेला
इस अवसर पर जिला मंत्री पंकज रैकवार, पुष्कर द्विवेदी, रजत सेठ, नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सन्तोष राजपूत, ज्ञान प्रताप ज्ञानू, राहुल सिंह, अम्बर दीक्षित, प्रांजल मिश्रा, अजय प्रताप, नरेश शुक्ला, देवेन्द्र सिंह सहित समस्त कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहें
यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर के रक्षा उत्पाद इकाइयों में काम करने से युवाओं को पहले ट्रेनिंग दी जायेंगी, यहां बनेगा ट्रेनिंग सेंटर