नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकियों के ज्ञान का संगम होगा किसान मेला

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में  3 से 5 नवम्बर, 2022 को आयोजित हो रहे 3 दिवसीय किसान...

Oct 29, 2022 - 08:25
Oct 29, 2022 - 08:49
 0  8
नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकियों के ज्ञान का संगम होगा किसान मेला

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में  3 से 5 नवम्बर, 2022 को आयोजित हो रहे 3 दिवसीय किसान मेला की तैयारी जोर शोर से चल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस मेले में कृषि के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही भारत सरकार एवं विभिन्न संस्थाओं तथा देश-विदेश की नामी कम्पनियाँ जो कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकियों से सम्बंधित ज्ञान का प्रसार करेंगी। 

यह भी पढ़ें - जल्द ही शहर का महाराणा प्रताप चौक नए रूप में नजर आएगा, हटाया गया अतिक्रमण

उन्होने बताया कि बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र में कृषि और कृषि से सम्बन्धित नवीनतम व क्षेत्रानुकूल तकनीकियों के ज्ञान के संगम के साथ-साथ कृषकों को देखने, जानने एवं समझने के लिए तीन दिवसीय वृहद किसान मेला सुनहरा अवसर होगा। भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) इस किसान मेले में मुख्य प्रायोजक के रूप में सहभागिता कर रहा है। इसके अलावा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्-केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मकदूम, मथुरा, यूनाइटेड फासफोरस लिमिटेड, घारडा कैमिकल, पंजाब नेशनल बैंक, दयाल ग्रुप व धानुका कम्पनियाँ इस मेले में सह-प्रायोजक के रूप में सहभागिता कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें - पैसेंजर ट्रेन का पहिया जमीन में धंसा, कानपुर-फर्रुखाबाद रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन बंद

भारतीय स्टेट बैंक और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक भी इस मेले के प्रायोजकों की लिस्ट में सम्मलित हो सकती है। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के निदेशक प्रसार, डा. एन. के. बाजपेयी ने बताया कि किसान मेला मैदान में विभिन्न आयोजनों के लिए स्थान का चुनाव कर लिया गया है। इस मेले में अभी तक लगभग 90 गैर शासकीय (कृषि निवेशकर्ताओं, उत्पादकों व विक्रेताओं) तथा 26 विभिन्न शासकीय विभागों के स्टाल लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर के रक्षा उत्पाद इकाइयों में काम करने से युवाओं को पहले ट्रेनिंग दी जायेंगी, यहां बनेगा ट्रेनिंग सेंटर

 इस किसान मेले में कृषकों के आवश्यकता एवं रूचि अनुसार विभिन्न उपक्रमों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदर्शनी के माध्यम से नवीनतम तकनीकियों के ज्ञान को साझा करेंगे। प्रसार निदेशालय के सहायक निदेशक प्रसार डा. पंकज कुमार ओझा ने बताया कि कृषि एवं कृषि के क्षेत्र में कार्य कर रहे ऐसे संस्थान व संगठन किसान मेले में प्रतिभाग करने व स्टाल लगाने को विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशालय कार्यलय में अथवा सह निदेशक प्रसार, डा. नरेन्द्र सिंह के मोबाइल नम्बर 7905894044 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। 


विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हो रहे इस वृहद तीन दिवसीय किसान मेले का मुख्य उद्देश्य बुन्देलखण्ड में कृषि एवं कृषि आधारित उपक्रमों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाना जिससे कृषि सिर्फ जीवकोपार्जन का साधन न होकर अधिक आय अर्जन करने वाला उपक्रम बन सके। इस लिए मेले में प्रदशर्नी, कृषक वैज्ञानिक संवाद एवं साहित्य वितरण कर तकनीकी ज्ञान को प्रसारित किया जायेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0