सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मायावती ने भी की सीबीआई जांच की मांग

बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में लगातार उठ रही सीबीआई जांच की मांग के बीच अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इसकी अपील की है...

Jul 30, 2020 - 14:22
Jul 30, 2020 - 14:24
 0  4
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मायावती ने भी की सीबीआई जांच की मांग
मायावती ने भी की सीबीआई जांच की मांग

लखनऊ

मायावती ने गुरुवार को ट्वीट किया कि बिहार मूल के युवा बॉलीवुड अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है। अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे।

यह भी पढ़ें : रिया पर केस दर्ज होने के बाद अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया लिखा-सत्य जीतता है

मायावती ने कहा कि साथ ही, सुशान्त राजपूत प्रकरण में महाराष्ट्र व बिहार के कांग्रेस के नेताओं के अलग-अलग रवैये से ऐसे लगता है कि इनका असल मकसद इस प्रकारण की आड़ में पहले अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति करना है तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना बाद में, जो कतई उचित नहीं। महाराष्ट्र सरकार गंभीर हो।

यह भी पढ़ें : एक अगस्त से बैंकिंग और आटो सेक्टर में होने वाले बदलावों को जानिये

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0