घर में आखिर क्या हुआ जिससे दोनों किशोरी फांसी में झूल गई

बाँदा जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर दो किशोरियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक किशोरियों..

Feb 26, 2021 - 09:36
Feb 26, 2021 - 10:04
 0  5
घर में आखिर क्या हुआ जिससे दोनों किशोरी फांसी में झूल गई

बाँदा जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर दो किशोरियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक किशोरियों में एक हाई स्कूल की छात्रा है। पहली घटना कमासिन थाना क्षेत्र में कस्बे के राजापुर रोड पर हुई।

यहां रहने वाले सत्यवीर यादव की 16 वर्षीय नाबालिग द्वारा रात को अपने घर पर कमरे का दरवाजा बंद करके हुक में साड़ी का फंदा बनाकर गले में डालकर झूल गई जिस की मौके पर ही मौत हो गई है आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।

सूचना पर यस आई राजेंद्र द्विवेदी ने आवश्यक कार्रवाई करके  शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बताया गया है कि मृतका सपना कक्षा 10 की छात्रा थी जो जीजीआईसी में पढ़ती थी।

यह भी पढ़ें - लगता है बचपन में लाल मिर्च खा लिए हैं मुख्यमंत्री योगी - अखिलेश यादव

आत्महत्या का कारण पुलिस ने भी अज्ञात बताया है। पिता सत्यवीर ने बताया है कि सपना मानसिक रूप से बीमार थी संभवतः इसी कारण आत्महत्या की होगी किंतु पुलिस इस कारण से अभी सहमत नहीं है।

एएसआई राजेंद्र दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम मणिपुर में बीती रात पिंकी (14)पुत्री शिवपूजन ने मानसिक तनाव के चलते दुपट्टे से फांसी लगा ली।

आज सवेरे कमरे में फांसी पर लटकी हुई पाई गई। इस आशय की जानकारी मृतका के भाई कैलाश ने दी।

यह भी पढ़ें - अब तक #modi_job_do और #मोदी_रोजगार_दो ट्रेंड पर 4.94 मिलियन पार कर गए ट्वीट्स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0