राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'रूही' के दो पोस्टर्स और ट्रेलर जारी

राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर -कॉमेडी फिल्म 'रूही' का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को जारी..

Feb 17, 2021 - 14:34
Feb 17, 2021 - 14:37
 0  1
राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की फिल्म 'रूही' के दो पोस्टर्स और  ट्रेलर जारी

राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की हॉरर -कॉमेडी फिल्म 'रूही' का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को जारी कर दिया है।

फिल्म का ट्रेलर बहुत जबरदस्त है और इसमें हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का है। अभिनेता राजकुमार राव ने फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा किया है।  

फिल्म के इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करते हुए राजकुमार राव ने लिखा-'देखिए 'रूही' का ट्रेलर अपने रिस्क पर क्योंकि इस बार मर्द को ज्यादा दर्द होगा!'

यह भी पढ़ें - बाँदा के श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट ने जीता मिस इंडिया ताज, सफलता से शहर के

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जान्हवी कपूर के अंदर चुड़ैल का वास हो जाता है और उस चुड़ैल को शादी, दूल्हा और दुल्हन से कोई खास दुश्मनी है, वह शादी से पहले ही दुल्हन को अपने वश में कर लेती है।

ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर के साथ होता है, वहीं जाह्नवी की इस कहानी में गुंडे बनकर आ जाते हैं राजकुमार राव और वरुण शर्मा।

दोनों को जाह्नवी का भूतिया अवतार भी दिख जाता है और डरते-डरते वो उसकी मदद भी करने की ठान लेते हैं। इस बीच डरा देने वाले हॉरर सीन्स के साथ-साथ मजेदार कॉमेडी भी देखने को मिलती है।

फिल्म का यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार की सुबह फिल्म के दो नए पोस्टर्स जारी किये गए थे।

यह भी पढ़ें - कंगना राणावत ने सड़क किनारे लगी दुकान से खरीदे मिट्टी के कप, लोग हुए हैरान

फिल्म  में जान्हवी कपूर , राजकुमार राव  और वरुण शर्मा के अलावा अन्य कलाकारों में पंकज त्रिपाठी और रोणित रॉय भी होंगे। फिल्म के निर्देशक हार्दिक मेहता हैं।

यह फिल्म दिनेश विजन एवं मृगदीप सिंह लांबा द्वारा निर्मित है। फिल्म को जिओ स्टूडियो प्रस्तुत करेगा। फिल्म 'रूही' इसी साल महशिवरात्रि के मौके पर 11 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें - महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0