कंगना राणावत ने सड़क किनारे लगी दुकान से खरीदे मिट्टी के कप, लोग हुए हैरान

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने शाहपुर में चाय पीने के लिए मिट्टी के कप की खरीदारी की है..

कंगना राणावत ने सड़क किनारे लगी दुकान से खरीदे मिट्टी के कप, लोग हुए हैरान

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने शाहपुर में चाय पीने के लिए मिट्टी के कप की खरीदारी की है। कंगना राणावत फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए सारणी जा रही थी इसी दौरान शाहपुर के पतवापूरा हाईवे के किनारे मिट्टी से बने बर्तनों की दुकान सजी हुई है। 

यह भी पढ़ें - महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग

जानकारी के अनुसार सोमवार को कंगना शूटिंग के लिए सारणी जा रही थी इसी दौरान शाहपुर रोड पर मिट्टी की दुकान को देख कंगना राणावत ने गाड़ी रोकी और दुकान से चाय पीने वाले मिट्टी के कब खरीदे और दुकान संचालक से चर्चा की है।

कंगना राणावत को देख आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई कई लोगों ने फिल्म अभिनेत्री के साथ सेल्फी भी खींची है। मिट्टी के कप खरीदने के बाद कंगना राणावत कुछ देर तक रुक रही इसके बाद फिल्म शूटिंग के लिए सारणी रवाना हो गई ।

यह भी पढ़ें - चरखारी में फिल्माई गई हिंदी फिल्म प्रेमातुर का ट्रेलर रिलीज को तैयार

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0