बाँदा के श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट ने जीता मिस इंडिया ताज, सफलता से शहर के लोगो में उत्साह 

बाँदा स्थित श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट रिया रैकवार ने लखनऊ में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता..

Feb 17, 2021 - 11:59
Feb 18, 2021 - 09:03
 0  1
बाँदा के श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट ने जीता मिस इंडिया ताज, सफलता से शहर के लोगो में उत्साह 

बाँदा स्थित श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट की डांस स्टूडेंट रिया रैकवार ने लखनऊ में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस इंडिया प्रिंसेस 2021 का सेकंड खिताब जीता।

रिया वहां बाँदा से एक लौती कंटेस्टेंट थी।रिया की इस सफलता से परिवार और इंस्टिट्यूट के सभी लोग काफी उत्साहित है।

यह भी पढ़ें - कंगना राणावत ने सड़क किनारे लगी दुकान से खरीदे मिट्टी के कप, लोग हुए हैरान

जाने क्या है मिस इंडिया कार्यक्रम?

बता दें, लखनऊ में आयोजित मिस & मिस्टर इंडिया ताज 2021 समाप्त हो चुका है। ये प्रतियोगिता दो दिन तक चला। इस कम्पटीशन में लखनऊ के अलावा दिल्ली, आगरा, प्रयागराज, मुंबई व उत्तर प्रदेश से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें - बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस अब बुन्देलखण्ड के बाँदा चित्रकूट महोबा से होकर गुजरेगी

यूपी के बाँदा जिले में रिया अकेली थी। आयोजक प्लेनेट वर्ल्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रिया को मिस इंडिया ताज के अवार्ड से नवाज़ा गया।

कार्यक्रम समारोह  मुख्य अतिथि पूर्व मिस इंडिया शालिनी और इस.आर.ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन और प्लेनेट वर्ल्ड की फाउंडर व डायरेक्टर मिस्टर चौहान उपस्थित हुए। इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड और मॉडलिंग स्टार्स, और सुपरस मॉडल्स भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें - महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग

मिस & मिस्टर इंडिया ताज को एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, प्लेनेट वर्ल्ड, ब्रिटेनिआ बिस्किट्स और मैक्स आयल ने  स्पोंसर किया। युपी के बाँदा निवासी रिया रैकवार एक डांसर है, वह श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट में डांस सीखती है।

यह भी पढ़ें - दिशा पटानी की फौजी बहन खुशबू पटानी के आगे फीकी पड़ी कई बॉलीवुड एक्ट्रेस

एक मध्यम परिवार से आयी रिया ने आज जिला का नाम अपने पैशन से रौशन कर दिखाया है। रिया बताती है की वह बाँदा में बाबूलाल चौराहा में रहती है।रिया के पिता बिज़नेस करते है तथा माँ सुधा रैकवार का एनजीओ चलता है।

उन्होंने बताया की मॉडलिंग में उनका बचपन से ही रुझान था और वो मिस यूनिवर्स बनना है। उन्होंने बताया की उन्होंने यूट्यूब देख-देख कर अभ्यास किया तथा कैट वाक और डाइटिंग प्लान भी यूट्यूब देख कर ही सीखा।

उनको तक पहुंचने में इंस्टिट्यूट उनकी माँ का बहुत सपोर्ट रहा और उनकी सफलता में उनके परिवार का पूर्ण सहयोग रहा। उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसमे वो अपने डांस वीडियोज़ अपलोड करती है। रिया ने मिस इंडिया प्रिंसेस का अवार्ड जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया।

यह भी पढ़ें - चरखारी में फिल्माई गई हिंदी फिल्म प्रेमातुर का ट्रेलर रिलीज को तैयार

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 1
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 2
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.