गणित सप्ताह उत्सव’ में वैदिक गणित के गुर सीखेंगे छात्र-छात्राएं

विज्ञान भारती बांदा चित्रकूट विभाग, विज्ञान क्लब राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा तथा प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बाँदा के तत्वावधान में महान ...

गणित सप्ताह उत्सव’ में वैदिक गणित के गुर सीखेंगे छात्र-छात्राएं

बाँदा ।

विज्ञान भारती बांदा चित्रकूट विभाग, विज्ञान क्लब राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा तथा प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बाँदा के तत्वावधान में महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के गणित के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान को याद करने के लिए संस्थान में सोमवार से गणित सप्ताह उत्सव प्रारंभ किया गया। गणित सप्ताह के प्रथम दिन भारतीय गणितज्ञ रामानुजन के जीवनवृत्त, कार्यक्षेत्र एवं उनकी उपलब्धियों पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया।

यह भी पढ़े:बांदाः मंदिर में प्रेम विवाह करने वाली युवती फांसी पर झूली, युवक ने भी किया प्रयास

गणित सप्ताह उत्सव का शुभारंभ संस्थान के कुलसचिव डा. आशुतोष तिवारी, प्रयुक्त विज्ञान एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. शैलेन्द्र बादल एवं डा. अमित त्रिपाठी द्वारा किया गया। गणित सप्ताह उत्सव के प्रथम दिन श्रीनिवास रामानुजन के जीवनवृत्त पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रसारण किया गया। डा. आशुतोष तिवारी ने बताया कि गणित सप्ताह उत्सव मनाने का मुख्य उद्देश्य महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के द्वारा गणित के क्षेत्र में किये गये अद्वितीय योगदान एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देना है। इस गणित सप्ताह उत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा गणितज्ञ रामानुजन के शोधों पर प्रस्तुतीकरण, गणित के क्षेत्र में नवाचार, गणितीय विचार एवं गणितीय माडल प्रदर्शित किये जायेंगे। 

यह भी पढ़े:आपसी मतभेदों को भुलाकर पत्रकार एकजुट होः दिनेश निगम दद्दा जी

छात्र-छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता, गणितीय चुनौतियाँ एवं उनके समाधान पर सेमिनार तथा वर्कशाप, वैदिक गणित एवं वैश्विक स्तर पर गणित के क्षेत्र में भारत के योगदान पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। गणित सप्ताह का समापन 24 दिसम्बर को किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:झांसी में हैरान करने वाली वारदात, छठी की छात्रा से सातवीं के दो छात्रों ने किया गैंगरेप

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0