शिवरात्रि पर टिप्पणी पड़ी सोनू सूद पर भरी, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के बाद से लोगों के मसीहा हैं लेकिन इस बार शायद वो गलत कह गए अपने ट्वीट में, जो लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आया..

शिवरात्रि पर टिप्पणी पड़ी सोनू सूद पर भरी, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन के बाद से लोगों के मसीहा हैं लेकिन इस बार शायद वो गलत कह गए अपने ट्वीट में, जो लोगो को बिलकुल पसंद नहीं आया, और देखते ही देखते, ट्विटर पर (आखिर तुम होते कौन हो सोनू सूद) ट्रेंड करने लगा, सोनू सूद के महाशिवरात्रि पर किए गए ट्वीट से शिवभक्तों नाराज  उठे, इस ट्वीट के बाद  उनको काफी खरी सुनाई।

यह भी पढ़ें - ज़रीन खान का बाथटब लुक हुआ तेजी से वायरल, फोटो देख चौक गए लोग

सोनू सूद की सोशल मीडिया पर इस कदर फजीहत हो रही है कि ट्विटर पर #WhoTheHellAreUSonuSood ट्रेंड चलने लगा है। दरअसल सोनू सूद के महाशिवरात्रि पर किए गए ट्वीट से शिवभक्तों का खून खोल उठा, जिसके बाद सोनू सूद को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर फटकार लगाई है।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए पिछले दिनों काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं, इंटरनेट की दुनिया में सोनू सूद की मदद की काफी तारीफ भी की जाती है, मगर महाशिवरात्रि के दिन अचानक सोशल मीडिया पर सोनू सूद को ट्रोल किया जाने लगा।

यह भी पढ़ें - निया शर्मा का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, बिंदास अंदाज़ में डांस करती भी दिखी

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.’

इस बात पर एक यूजर ने लिखा, ‘वाह दोगलापन की हद है, कहां से लाते हो ये अपार ज्ञान…वो भी सिर्फ हिंदू त्योहारों पर. मेरा धर्म मेरी मर्जी.’ 

एक और यूजर सोनू सूद पर अपनी भड़ास निकालते हुए, ‘यह अच्छी बात है कि आपने लॉकडाउन के समय लोगों की मदद की, मगर इससे उन्हें इस बात का अधिकार नहीं मिल जाता कि वह हिंदुओं से ऊपर हो जाएं और उन्हें बताएं कि उन्हें किस तरह कौन सा त्योहार मनाना है.’ 

https://twitter.com/pragyabajpai72/status/1369941832470196225

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1