कपिल शर्मा के घर गूंजी फिर किलकारी, गिन्नी ने दिया बेटे को जन्म
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है..
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी है। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने सोमवार की सुबह बेटे को जन्म दिया है। कपिल और गिन्नी दूसरी बार माता -पिता बने हैं। इसकी जानकारी खुद कपिल ने आज सुबह करीब 5:30 बजे ने सोशल मीडिया पर दी।
यह भी पढ़ें - खुली गाड़ी में ढोया जा रहा मेडिकल कचरा, प्रशासन को नहीं आ रही बदबू
कपिल ने ट्वीट कर लिखा-"नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रूप में एक बेटा मिला है। ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं। आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया, गिन्नी और कपिल।
सोशल मीडिया पर फैंस के साथ -साथ सेलिब्रिटी भी कपिल और गिन्नी को घर आये नए मेहमान के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे किस एक्सप्रेसवे पर जाकर समाप्त होगा ?
गौरतलब है कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर, 2018 को अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ से शादी की थी। इससे पहले 10 दिसंबर, 2019 को गिन्नी और कपित बेटी अनेरा के माता-पिता बने। अब दूसरी बार फिर से माता-पिता बनने के बाद कपिल और गिन्नी बहुत खुश हैं।
हि स