नाबालिग भतीजी ने प्यार में बाधक बने चाचा की प्रेमी संग की हत्या, दोनों गिरफ्तार

जनपद बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग भतीजी ने अपने चाचा की प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए हत्या कर दी थी..

Oct 21, 2021 - 08:19
 0  2
नाबालिग भतीजी ने प्यार में बाधक बने चाचा की प्रेमी संग की हत्या, दोनों गिरफ्तार
बाँदा पुलिस (Banda Police)

जनपद बांदा  के अतर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग भतीजी ने अपने चाचा की प्रेमी के साथ मिलकर इसलिए हत्या कर दी थी। क्योंकि चाचा ने उसे प्रेमी के संग आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेमी प्रेमिका को अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

यह भी पढ़ें - घर के बाहर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, मां बेटे सहित तीन हिरासत में

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि किशोरी का अपने ही घर के समीप ओमप्रकाश पुत्र रामचंद्र निवासी गुठिला पुरवा कृष्ण नगर अतर्रा का बाल अपचारी कु.उषा पुत्री शिरोमणि निवासी मूसानगर से नाजायज संबंध थे। इन्हें रामखेलावन पुत्र बसंता ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। उषा को इस बात का डर था कि कहीं वह घर के लोगों को इस बारे में कुछ बता न दे।

इसी से भयभीत होकर उसने अपने प्रेमी ओमप्रकाश के साथ मिलकर सोते समय चाचा रामखेलावन (50) की ईंट से कुच हत्या कर दी थी और लाश को घटनास्थल से दूर फेंक दिया था। पुलिस ने सर्विलांस के जरिये मोबाइल पर की गई बातचीत के आधार पर प्रेमी प्रेमिका को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें - एग्रो फर्टिलाइजर के सेवा केंद्र के नाम पर किसानों के साथ लाखों की ठगी

बतातें चलें कि 13 अक्टूबर 2021 को सुबह अतर्रा थाना पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े मिलने की जानकारी कुछ लोगों द्वारा दी गई थी। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वीर प्रताप सिंह चौहान ने मौके का मुआयना किया और वहां उपस्थित लोगों के बीच पहचान कराई तो पता चला कि यह मूसानगर निवासी रामखेलावन पुत्र बसंता है।

जो किराए का रिक्शा लेकर चलाता था और मूसा नगर स्थित अपने झोपड़ी नुमा मकान में रहता था। मृतक के 2 पुत्र हैं जिसमें एक सूरत तथा दूसरा झांसी में रहकर मजदूरी करते हैं। पत्नी कुछ वर्ष पूर्व मृत हो गई थी। पुलिस ने चौकीदार केदार की दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी। विवेचना में भतीजी का नाम प्रकाश में आया। सर्विलांस के जरिये मोबाइल पर की गई बातचीत के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई।

यह भी पढ़ें - नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू कक्कड़ को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 1