Jhansi Prayagraj MLC Elections Update : 10 राउंड की गिनती में सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे

अभी प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में सपा के मान सिंह यादव सबसे आगे..

Jhansi Prayagraj MLC Elections Update : 10 राउंड की गिनती में सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे

अभी प्रथम वरीयता के मतों की गिनती में सपा के मान सिंह यादव सबसे आगे

यह भी पढ़ें - प्रयागराज झांसी पैसेंजर स्पेशल फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ने के लिए तैयार

झांसी-प्रयागराज स्नातक एमएलसी सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी, सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे, उन्हें 19421 मत मिले

भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा को मिले 16888 वोट, तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार हरिप्रकाश को मिले 7937 वोट

सातवें स्थान पर अमित गुप्ता उर्फ़ नीतू भैया को मिले 2914 वोट

अब होगी दूसरी वरीयता के मतों की गिनती, थोड़ी देर में उसका भी अपडेट हम आपको देंगे, हमारी वेबसाइट फॉलो करते रहिये..

अपडेट :
इलाहाबाद-झांसी खंड एमएलसी स्नातक चुनाव में प्रथम वरीयता में समाजवादी पार्टी हावी रही। प्रथम वरीयता में सभी 10 जनपदों में सर्वाधिक मत सपा के मानसिंह यादव को मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी के रुप में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार यज्ञदत्त शर्मा रहे। सपा उम्मीदवार ने प्रथम वरीयता में अपना हनक कायम रखते हुए भाजपा के उम्मीदवार को 2533 मतों से पीछे कर दिया। समाचार लिखे जाने तक द्वितीय वरीयता की गणना शुरु हो चुकी थी। 
इलाहाबाद-झांसी खंड एमएलसी स्नातक चुनाव की गणना बीते रोज गुरुवार की सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच बुंदेलखंड महाविद्यालय के कोठारी हाल में शुरू हुए मतगणना का कार्य 14 टेबल पर चल रहा था। ऐसा बताया गया था कि गणना का कार्य 21 चरणों में पूरा किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने पहले ही रणनीति तैयार कर ली थी।
पूरे दिन चले छटनी के कार्य के बाद देर शाम गणना शुरु हो सकी। देर शाम पहले राउंड में बीजेपी के उम्मीदवार यज्ञदत्त शर्मा को 1189 मत प्राप्त हुए जबकि सपा के मान सिंह यादव 2546 वोट पाकर पहले ही राउंड में भाजपा से 1357 मतों से आगे निकल गए। दूसरे राउंड में बीजेपी को 2486 तथा सपा को 1779 वोट मिले। इस प्रकार बीजेपी ने सपा की बढ़त को कम करते हुए उसे 650 पर लाकर खड़ा कर दिया। तीसरे राउंड में 2866 मत पाकर बीजेपी के उम्मीदवार सपा के उम्मीदवार को पीछे धकेलते हुए 652 वोट से आगे निकल गए। जबकि सपा को महज 1564 मतों के साथ संतुष्ट होना पड़ा। इस बढ़त को लोग यह मानकर चल रहे थे कि अब बीजेपी को पीछे कर पाना सपा के लिए संभव नही होगा। चौथे राउंड में बीजेपी 2378 मतों के साथ कुल 8919 वोट पाकर 1227 मतों की बढ़त पर जा पहुंची। 
वहीं, समाजवादी पार्टी 1803 वोट पाकर कुल 7692 वोट पर 1227 मतों से बीजेपी के पीछे चल रही थी। इसके बाद से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने 9वें राउंड तक पीछे मुड़कर नहीं देखा। ऐसा कोई राउंड नहीं रहा जिसमें सपा को भाजपा के उम्मीदवार से ज्यादा मत न मिले हों।
पांचवें राउंड में सपा को 1810 और भाजपा को 1661 मत, छठवें राउंड में सपा को 2380 और भाजपा को 918, सातवें में सपा को 2273 और भाजपा को 1256,आठवें राउंड में सपा को 2397 व सपा को 1659, नवें राउंड में सपा को 2271 व भाजपा को 1757 मत प्राप्त हुए।
इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी पांचवें राउंड से नवें राउंड तक सपा से पिछड़ती ही गई। अन्तिम दसवें राउंड में सपा उम्मीदवार मानसिंह को 598 मत मिले जबकि भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा को 718 मत प्राप्त हुए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुल मिलाकर अन्तिम और दसवें राउंड तक समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 19421 मत व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को 16888 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सपा उम्मीदवार ने प्रथम वरीयता में अपने आप को बेहतर सिद्ध करते हुए भाजपा उम्मीदवार को 2533 मतों से पीछे कर दिया। समाचार लिखे जाने तक द्वितीय वरीयता की गणना शुरु हो चुकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0