MSME द्वारा प्रायोजित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में, उद्यमियों को दिए गए टिप्स

उद्यान महाविद्यालय, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में भारतीय उद्यमिता विकास...

MSME द्वारा प्रायोजित उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम में, उद्यमियों को दिए गए टिप्स

मंगलवार को उद्यान महाविद्यालय, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए विधिवत जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.वी द्विवेदी, अधिष्ठाता ,उद्यान महाविद्यालय रहे। कार्यक्रम में लघु उद्यमियों युवाओं एवं छा़त्रों ने भाग लिया। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर अब लगेगा टोल टैक्स, जानियें टोल टैक्स की दरें 


यह कार्यक्रम सूक्ष्म, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एम0एस0एम0ई0) भारत सरकार द्वारा प्रायेाजित था। अतिथियों का स्वागत डॉ. प्रिया अवस्थी , प्रध्यापक एवं विभागाध्यक्ष , फसलोत्तर प्रौद्योगिक विभाग ने स्वागत भाषण द्वारा किया। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंन्द्र, बांदा के सहायक प्रध्यापक रामचरन गुप्ता, डॉ. बी.के गुप्ता सहायक प्रध्यापक, कृषि प्रसार ,डॉ. अभिषेक कालिया, सहायक प्रध्यापक कृषि अर्थशास्त्र एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी अभिषेक नंदन ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उद्यम के मुख्य विषय जैसे उद्यमी के गुण, उद्यमी बनने के फायदे, उद्यम अवसर की पहचान एवं चयन , उद्यम स्थापना प्रक्रिया, समस्या समाधान , मार्केटिंग किस कार्य के लिए किससे मिले इत्यादि और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी।

यह भी पढ़ें - पारा लुढ़कने से दिल बड़े मुश्किल में, मंडल में नहीं है एक भी हृदय रोग विशेषज्ञ

 जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया गया और योजना की पात्रता ,योग्यता , ऋण की सीमा और प्रक्रिया ,विभागीय सहायता आदि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.वी द्विवेदी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज के आर्थिक, तकनीकी एवं औद्योगिक विकास में सहायक होते है तथा इस जानकारी से ज्यादा से ज्यादा युवक/युवतियां प्रशिक्षण के माध्यम से अपना स्वरोजगार कर सके और बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के प्रतिनिधि ने विस्तार से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ,हस्तशिल्प पेंशन योजना इत्यादि के बारे में जानकारी दी और मोबाइल ऐप उद्यम सारथी की महत्ता बताई।

यह भी पढ़ें - भारत दर्शन ट्रेनों के मुकाबले, इन ट्रेनों में श्रद्धालुओं को मिलेंगी ज्यादा सुविधाएं


भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान को भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से उत्कृष्टता केन्द्र (सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसद्ध के रूप में मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान शिक्षा ,अनुसंधान, प्रशिक्षण ,राष्ट्रीय एव अंतर-राष्ट्रीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा देने के क्षेत्र में एक नेशनल रिसोर्स आर्गेनाइजेशन है। ई0डी0आई0आई0 को सामान्य ( गैर- तकनीक) श्रेणी में अटल रैंकिग ऑफ इंस्टिटयून ऑन इनोवेशन अचीवमेंन्टस् (ए.आर.आई.आई.ए.) -2021 द्वारा संस्थानों की रैंकिग के तहत प्रथम स्थान दिया गया है।

इस संस्थान द्वारा कई राज्यों में क्षेत्रीय एवं परियोजना कार्यालय स्थापित किये हैं जहॉ से राज्य की उद्यमिता विकास की विभिन्न परियोजनाओं को संचालित किया जाता है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. विज्ञा मिश्रा ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को ज्ञापित करते हुए कायक्रम का समापन किया । कार्यक्रम के दौरान  के एस तोमर, डॉ. विशाल चंुग, डॉ. अमित सिंह , डॉ. सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ेंबुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के समीप इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए, इस वजह से नहीं मिल रही जमीन

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0