भागवत प्रसाद मेमोरियल में 12 की छात्रा शिवानी सिंह ने कियां टॉप

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी, श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड, बाँदा में इंटरमीडिएट के छात्र छात्रायें परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ख़ुशी झूम...

भागवत प्रसाद मेमोरियल में 12 की छात्रा शिवानी सिंह ने कियां टॉप

भागवत प्रसाद मेमोरियल अकैडमी, श्रीनाथ विहार चिल्ला रोड, बाँदा में इंटरमीडिएट के छात्र छात्रायें परीक्षा परिणाम घोषित होते ही ख़ुशी झूम उठे। जिनमे शिवानी सिंह कक्षा 12 की छात्रा ने 93 फीसदी अंक हासिल कर भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। 

इसी क्रम में निकिता पाण्डेय 88.80 फीसदी के साथ द्वितीय एवं  नैन्सी श्रीवास्तव 84.80फीसदी के साथ तृतीय स्थान हांसिल किया।  विपिन 81.80फीसदी व सौम्या चतुर्वेदी 81.80 फीसदी, अंक हांसिल किये। कक्षा 10 में मानसी कुशवाहा ने 93फीसदी अंक लेकर टॉप किया, आशिका सिंह 91फीसदी नंबर दिव्यांश गुप्ता 91फीसदी नंबर के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। विद्यालय के चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा ने सभी बच्चो को बधाई दी एवं समस्त शिक्षको, विद्यार्थियों एवं प्रधानाचार्य जी को उत्कृष्ट योगदान के लिए धन्यवाद दिया।  

प्रधानाचार्या श्रीमती वृंदा विजय ने सभी बच्चो एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनायें दी एवं सभी बच्चो को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0