बाँदा : अवैध खनन पर डीएम के सख्त लहजे के बाद बालू माफियाओं में दहशत

अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी बांदा आनन्द..

बाँदा : अवैध खनन पर डीएम के सख्त लहजे के बाद बालू माफियाओं में दहशत

@ सचिन चतुर्वेदी, प्रधान सम्पादक

अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी बांदा आनन्द कुमार सिंह अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी बांदा द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं खान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वीकृत खनन पट्टा में सीमा स्तम्भ लगे होना चाहिए, पट्टा क्षेत्र में लगे कैमरा व तौल मशीन का ठीक-ठीक संचालन होना चाहिए। पट्टा क्षेत्र में लिफ्टर मशीन का प्रयोग नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें - मशरूम व्यवसाय पर दस दिवसीय प्रशिक्षण फरवरी में

 

कहा कि, बालू/मौरंग का खनन कार्य स्वीकृत क्षेत्र के अन्तर्गत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग किसी भी दशा में नही होना चाहिए। मध्य प्रदेश से आ रहे वाहनों में ईटीपी के साथ-साथ आईएसटीपी होना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने लेखपाल को खनन स्थल पर भेज कर जांच करायें और इस आशय की रिपोर्ट भेजे कि आपके क्षेत्र में कही भी अवैध खनन, परिवहन नहीं हो रहा है।

यह भी पढ़ें - नसीमुद्दीन सिद्दीकी और राम अचल राजभर को मिली जमानत

उन्होंने खान अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त पट्टे धारकों की बैठक जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी, सदर  सुधीर कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, खान अधिकारी, समस्त थानाध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - यहां लगेगा 25,000 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0