होली बाद लखनऊ होकर 20 और 22 मार्च को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

रेलवे प्रशासन होली बाद यात्रियों की सुविधा के लिए 05160 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन..

होली बाद लखनऊ होकर 20 और 22 मार्च को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
फाइल फोटो

लखनऊ,

रेलवे प्रशासन होली बाद यात्रियों की सुविधा के लिए 05160 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) स्पेशल ट्रेन को 20 मार्च और 05103 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मार्च को लखनऊ होकर एक फेरे के लिए करेगा। इससे होली बाद लौटने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी : खजुराहो से मुंबई, जम्मू के लिए दो नई ट्रेनों की सौगात

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, होली बाद यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 05160 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 20 मार्च (रविवार) को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को मऊ रेलवे स्टेशन से अपराह्न 03 बजे चलकर लखनऊ के ऐशबाग मध्यरात्रि 12:50 बजे पहुंचकर कानपुर सेंट्रल, नासिक रोड, कल्याण होते हुए तीसरे दिन शाम 05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी।

इसी तरह से 05103 छपरा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 22 मार्च (मंगलवार) को एक फेरे के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन मंगलवार को छपरा से अपराह्न 03 बजे चलकर अगले दिन तड़के सुबह 03:03 बजे लखनऊ होते हुए बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और दिल्ली के रास्ते रात 11 बजे अमृतसर स्टेशन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - रेलवे ने मुंबई के लिए स्पेशल दो ट्रेनों की सौगात दी, बुंदेलखंड के इन स्टेशनों से होकर गुजरेंगी

यह भी पढ़ें - चित्रकूट एक्सप्रेस से सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर, इस स्टेशन के समय में हुआ बदलाव

हि.स

What's Your Reaction?

like
7
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
1
wow
3