बाँदा : दुबई की अबूधाबी जेल में शहजादी की फांसी मुकर्रर

दुबई के अबूधाबी स्थित अलबतवा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की 29 वर्षीय शहजादी की फांसी मुकर्रर कर दी गई है...

बाँदा : दुबई की अबूधाबी जेल में शहजादी की फांसी मुकर्रर
फ़ाइल फोटो

बांदा। दुबई के अबूधाबी स्थित अलबतवा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की 29 वर्षीय शहजादी की फांसी मुकर्रर कर दी गई है। उसे आज शाम या कल फांसी दी जा सकती है। इस बात की जानकारी उसके पिता शब्बीर ने शनिवार को दी।

शहजादी को किस अपराध के तहत सजा दी गई है, इस पर आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन परिवार इस फैसले से बेहद व्यथित है। शब्बीर ने सरकार से बेटी की सजा को रुकवाने की गुहार लगाई है।

परिवार की अपील और सरकार से उम्मीद

शहजादी के परिवार का कहना है कि उन्होंने भारत सरकार और विदेश मंत्रालय से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को बचाने के लिए आवश्यक कानूनी सहायता प्रदान की जाए। पिता शब्बीर ने कहा, "हमारी बेटी निर्दोष है। हमने हर संभव प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।"

भारतीय दूतावास की भूमिका

भारतीय दूतावास इस मामले पर नजर बनाए हुए है और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस मसले पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है।

अब देखना यह होगा कि भारत सरकार और संबंधित एजेंसियां इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाती हैं और क्या शहजादी को फांसी से बचाया जा सकेगा या नहीं।

SOURCE : पीटीआई

What's Your Reaction?

like
0
dislike
2
love
0
funny
0
angry
0
sad
2
wow
0