सुलह-समझौते के आधार पर कराएं वाद निस्तारित : जिला जज

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में आगामी आठ मार्च को...

Feb 22, 2025 - 11:07
Feb 22, 2025 - 11:13
 0  1
सुलह-समझौते के आधार पर कराएं वाद निस्तारित : जिला जज

चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद में कार्यरत प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों के साथ तृतीय चरण की बैठक आयोजित की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि बैठक में जनपद न्यायाधीश ने आगामी आठ मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर निस्तारण के लिए बल दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, धारा-138 एनआई एक्ट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम वाद, श्रम वाद, बैंक वसूली वाद, विद्युत अधिनियम, जल वाद, सर्विस मैटर्स, पारिवारिक व वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व व चकबन्दी वाद, किरायेदारी वाद, सुखाधिकार वाद, स्थायी निषेधाज्ञा व सिविल वाद, मनी वसूली वाद, विनिर्दिष्ट अनुतोष वाद, मोटर वाहन ई-चालान व लघु आपराधिक वाद, आमवाद, प्री-लिटिगेशन के माध्यम से ऐसे बाद जो अभी न्यायालय के समक्ष नहीं आये हैं (विशेषकर पारिवारिक मामले), उपभोगता फोरम तथा आर्बिट्रेशन सम्बन्धित वादों का निस्तारण किया जाना है। जिला जज ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित समस्त ऐसे मामले, जिनकों लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जा सकता है, को अधिक से अधिक चिन्हित कर उनमें पक्षकारों को कम से कम दो बार नोटिस तामीला कराते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करने का प्रयास करें।

इस मौके पर अपर जिला जज अनुराग कुरील, राज्य कर अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी अखिलेन्द्र बहादुर सिंह, आबकारी निरीक्षक कर्वी प्रफुल्ल कुमार सिंह, दुग्ध विकास लिमिटेड प्रबन्धक जगदीश चन्द्र पाण्डेय, बीडीओ बीएल गुप्ता, प्राचार्य प्रतिनिधिक मानिकपुर कृष्ण कुमार, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी पवन कुमार त्यागी, प्रभारी बीएसए शशांक शेखर, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, सहायक निदेशक मत्स्य भानूचन्द्रा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0