चित्रकूट में मिले 8 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज
राजकुमार याज्ञिक / आशीष उपाध्याय@ चित्रकूट
जिले में सोमवार को आठ नए कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने पर 28 केस हो गए हैं। प्रशासन ने दो हाट स्पाट घोषित किया है। कोरोना संक्रमितों को बांदा मेडिकल कालेज भेजा गया है। 28 में 15 संक्रमित ठीक हुए है। दो की मृत्यु हो चुकी है।
सोमवार को पहाडी ब्लाक के बरद्वारा गांव के पांच, कलवाराा बुजुर्ग गांव के एक व मऊ तहसील के देउरा गांव में एक कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्रवासी सहम गए। लगातार दो दिनो से कोरोना केस न मिलने से जनपदवासियों ने कुछ राहत महसूस की थी। अचानक फिर सात कोरोना पाजिटिव मिलने पर दहशत का माहौल है। हालाकि प्रशासन ने आनन-फानन क्षेत्र को सील करते हुए सेनेटाइज कराया है। सातो संक्रमितों को बांदा मेडिकल कालेज भेजा है। परिजनों के सैम्पल लेकर क्वारंटीन किया है।
देउरा व कलवारा गांव को सील करते हुए दो नए हाट स्पाट घोषित किए गए हैं। सीएमओ डा विनोद कुमार यादव ने बताया कि सातो मरीज पूर्व से क्वारंटीन थे। बताया कि रविवार को जांच रिपोर्ट में सात कोरोना पाजिटिव मिलने पर पूरी एहतियेात बरती गई है। इसके अलावा शिवरामपुर के पथरौंडी गांव में युवक की मृत्यु हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।
15 की रिपोर्ट निगेटिव
राजापुर के बरद्वारा 10, लूक व पतौडा 5, कलवारा बुजुर्ग 1, जमिरा 1, देउरा 1, गढीघाट 1, बैहार 2, जिला मुख्यालय में 5 लोग संक्रमित पाए गए। जिसमें सरैया निवासी कोरोना संक्रमित प्रवासी की मृत्यु हो गई। 15 लोग ठीक हुए हैं। ऐसे में अब जिले में कुल 11 एक्टिव केस हैं।