बांदा, जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम ढाई माह की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मां ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, जबकि पिता ने पत्नी पर अवैध संबंधों के चलते गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर साक्ष्य जुटाए और शव का पोस्टमार्टम कराया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण विसरा जांच के लिए सुरक्षित किया गया है।
घटना के समय बच्ची की मां पड़ोसी के घर गई थी। लौटने पर उसने बच्ची को मृत पाया और पुलिस को सूचना दी। उसका आरोप है कि उसका पति हैदराबाद में मजदूरी करता है और शराब का लती है। संदेह और पारिवारिक विवाद के चलते उसने बच्ची की हत्या कर दी। दूसरी ओर, पिता ने पत्नी पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बच्ची के साथ रहना नहीं चाहती थी, इसलिए उसने ही बच्ची का गला दबाकर मार डाला।
बच्ची के माता-पिता के बीच चार महीने से अनबन थी, और मां मायके में रह रही थी। मामला एसडीएम कार्यालय और थाने तक पहुंचा था। घटना से एक दिन पहले ससुरालवालों ने पिता की पिटाई भी की थी। पुलिस के हस्तक्षेप से पति-पत्नी में सुलह हुई, जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बच्ची को मायके से लेकर घर आया। लेकिन घर आने के कुछ घंटे बाद ही बच्ची की मौत हो गई।
पिता का दावा है कि वह घटना के समय मोबाइल चला रहा था और उसे कुछ पता नहीं चला। वहीं, मां ने अपनी ननद से कहा था कि उसके पति से बच्ची को खतरा है। पुलिस को पिता ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी, जिसमें पत्नी ने उसे घर से निकालने और बर्बाद करने की बात कही थी।
सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची कंबल से ढकी थी, जिससे दम घुटने की संभावना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगी। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।