खेलो भारत : बाँदा नगर इकाई द्वारा दो दिवसीय हॉकी एवं कबड्डी लीग का सफल आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, छात्रहितों के लिए विभिन्न आयामों...

Feb 17, 2025 - 16:31
Feb 17, 2025 - 16:31
 0  1
खेलो भारत : बाँदा नगर इकाई द्वारा दो दिवसीय हॉकी एवं कबड्डी लीग का सफल आयोजन

बाँदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), जो कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, छात्रहितों के लिए विभिन्न आयामों के माध्यम से कार्य करता है। इसी क्रम में 'खेलो भारत' आयाम के तहत कानपुर प्रांत में नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया। इस पहल के अंतर्गत बाँदा नगर इकाई द्वारा दो दिवसीय हॉकी एवं कबड्डी प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में हॉकी एवं कबड्डी के रनरअप मैच खेले गए। द्वितीय दिवस फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला प्रचारक अनुराग जी, नगर पालिकाध्यक्षा श्रीमती मालती बासु, थाना कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष पंकज सिंह, विद्यार्थी परिषद के विभाग सह प्रमुख डॉ. अशोक सिंह परिहार, जिला प्रमुख डॉ. आशुतोष राय, नगर अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र बाजपेयी एवं विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के पश्चात फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ किया। हॉकी बालिका वर्ग में स्टेडियम की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की, वहीं बालक वर्ग में जितेंद्र शर्मा की टीम विजयी रही। कबड्डी प्रतियोगिता में खान खा की टीम ने जीत दर्ज की। स्टेडियम बालिका टीम की कैप्टन अंशिता त्रिपाठी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया और उनकी टीम ने 2 गोल अधिक कर जीत दर्ज की।

समापन समारोह में विजेता टीमों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनुराग जी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह, हॉकी कोच शाहिद अली खान, प्रांत सह मंत्री दिव्यांशु मिश्रा, अनामिका बेदी, नीतीश निगम, आशीष पांडे, सुभाष त्रिपाठी, राज सिंह, रजत त्रिवेदी, श्लोक द्विवेदी, हिमांश, वंश, अर्पित द्विवेदी, युवराज सिंह, रमेंद्र, अभय साहू, अभय, वंश गुप्ता, नितेश सहित परिषद के अनेक कार्यकर्ता एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन ने नगर के युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह और ऊर्जा को नया आयाम दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0