हमीरपुर : पत्नी का शव फांसी के फंदे पर झूलता देख पति ने फांसी लगाकर दी जान
सदर कोतवाली इलाके के मेरापुर गांव में सोमवार को एक महिला को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर उसके पति...

हमीरपुर। सदर कोतवाली इलाके के मेरापुर गांव में सोमवार को एक महिला को फांसी के फंदे पर लटकता देखकर उसके पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फील्ड यूनिट व फोरेसिंक टीम संग जांच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मेरापुर गांव में राम वर्मा (35) अपने परिवार के साथ रहता था। उसके दो मासूम बच्चों में पुत्र प्रांशू (04) और अरव (03) है। रविवार की रात रामू वर्मा का पत्नी रूबी (30) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। झगड़ने के बाद दोनों अपने—अपने कमरे में सोने चले गए। सोमवार को रामू ने कमरे की खिड़की से देखा कि पत्नी रूबी का शव फांसी के फंदे से झूल रहा है। इससे क्षुब्ध होकर उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पाते ही कोतवाल राकेश कुमार व सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे। फारेसिंक टीम व फील्ड यूनिट ने घटना की जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर ने बताया कि शुरुआती जांच में घरेलू विवाद के कारण दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सभी पहलुओं पर जांच कराई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






