बांदा: डीजे मशीन चोरी करने वाले दो आरोपी 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने डीजे मशीन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए महज 6 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी..

बांदा: डीजे मशीन चोरी करने वाले दो आरोपी 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार

बांदा, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने डीजे मशीन चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए महज 6 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 6 डीजे मशीनें भी बरामद कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार, यह चोरी 29/30 जनवरी 2025 की रात मुक्ति धाम मार्ग, क्योटरा में हुई थी। पीड़ित विनोद निषाद ने 7 फरवरी को थाना कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर खड़ी डीजे गाड़ी से अज्ञात चोरों ने महंगी डीजे मशीनें चुरा ली थीं।
सूचना मिलते ही थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज किया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। पुलिस को 7/8 फरवरी की रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी केन नदी के आरती स्थल मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में अजय वर्मा पुत्र दिल्लीपत वर्मा, निवासी तिन्दुही, थाना खन्ना, जनपद महोबा और अरविन्द कुमार पुत्र अनुसुइयादीन, निवासी तिन्दुही, थाना खन्ना, जनपद महोबा शामिल है।
बरामद सामान में एक एम्पलीफायर (1300 वॉट),तीन  मासपिड (2500 वॉट),और एम्पलीफायर (160 वॉट) और एक मिक्सर मशीन शामिल है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य संभावित वारदातों का भी खुलासा किया जा सके। थाना कोतवाली नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0