झाँसी: चौरी-चौरा शताब्दी समारोह होगा भव्यता के साथ
मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने विकास भवन सभागार में 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 की अवधि..
अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
15 से अधिक शहीद स्थल/ स्मारक के साथ अमर शहीदों की स्थली पर वृहद कार्यक्रम किए जाएंगे आयोजित। प्रभातफेरी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिवारजनों का होगा सम्मान, गाए जाएंगे देशभक्ति गीत।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर : 75 साल के पार लोग अब नहीं भरेंगे आईटीआर, बजट में एलान से बुजुर्गों के चेहरे खिले
मुख्य विकास अधिकारी श्री शैलेष कुमार ने विकास भवन सभागार में 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 की अवधि में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि साल भर चलने वाले इस महोत्सव में कार्यक्रम उच्च कोटि के हो तथा देशभक्ति व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, कारगिल शहीदों की याद में हो।
यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर- 4 जिलों में 1346 हेक्टेयर भूमि पर काम शुरू
उन्होंने 4 फरवरी 2021 को चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के शुभारंभ पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी तैयारियां जल्द पूर्ण कर लें ताकि कार्यक्रम में भव्यता परिलक्षित हो। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करें, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के परिवारजनों को भी आमंत्रित करते हुए सम्मान उनका सम्मान करें।
यह भी पढ़ें - बाँदा : हैवी मशीनों से बालू खनन के विरोध में महिलाओं ने शुरू किया अनशन