जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी के साथ पहुंची मतदान व मतगणना केंद्र

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने नगरीय...

जिला मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी के साथ पहुंची मतदान व मतगणना केंद्र

बांदा, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में राजकीय इंटर कॉलेज में नामांकन स्थल एवं मंडी समिति तथा हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा का निरीक्षण किया और इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

यह भी पढ़े-  बांदा नगर पालिका में कौन किस पर भारी, एक नजर


 जिला मजिस्ट्रेट ने राजकीय इंटर कॉलेज बांदा का निरीक्षण करते हुए नामांकन स्थल पर बैरीकेटिंग एवं कमरों में पुताई कराए जाने तथा फर्नीचर एवं जनरेटर, रैंप ,ईंटरनेट की व्यवस्था आदि कराए जाने को कहा। उन्होंने नामांकन स्थल पर, सदस्य एवं अध्यक्ष पद के नामांकन कक्ष का पूर्ण विवरण सहित साइनबोर्ड लगाए जाने, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं नामांकन कक्ष में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने मंडी समिति बांदा का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम बनाए जाने को मंडी समिति की दुकानों को खाली कराए जाने  को कहा ताकि स्ट्रांग रूम बनाया जा सके। इसी तरह उन्होंने पोलिंग पार्टी रवानगी तथा मतगणना के स्थलों के व्यवस्थाएं देखी।

यह भी पढ़े- अतीक अहमद का बेटा असद व एक अन्य शूटर गुलाम एनकाउंटर में ढेर 

 बाद में उन्होंने हिंदू इंटर कॉलेज अतर्रा में नामांकन स्थल का निरीक्षण किया तथा नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन को अतर्रा,बिसंडा एवं ओरन के नामांकन के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष को बनाए जाने के साथ फर्नीचर, इंटरनेट, जनरेटर ,वेरी केटिंग एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं कराने को कहा है। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमाकांत त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक एवं उप जिलाधिकारी सदर एवं अतर्रा सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-  बांदाः बहुचर्चित अतुल गुप्ता हत्याकांड मामले के 4 आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0