हमीरपुर में ट्राफिक नियमों को ठेंगा दिखाने वाले 205 ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द
कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में एक्सीडेंट का ग्राफ बढऩे से यहां आम लोग खौफ के साये में सफर करने को मजबूर है...

हमीरपुर। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में एक्सीडेंट का ग्राफ बढऩे से यहां आम लोग खौफ के साये में सफर करने को मजबूर है। लगातार हो रहे हादसे पर अब ब्रेक लगाने के लिए यहां एआरटीओ अब खुद ही हाइवे में नियम तोडऩे वाले वाहनों की खबर ले रहे हैं। अभी तक ट्राफिक नियमों को ठेंगा दिखाने वाले 205 ड्राइवरों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस रद्द कर दिए हैं।
हमीरपुर जिला मुख्यालय से लेकर मौदहा कोतवाली क्षेत्र तक चालीस किमी लम्बे कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में आए दिन बड़े हादसे होते है। कुछ हफ्ते पहले ही सुमेरपुर क्षेत्र में दो ट्रकों की टक्कर में आग लगने से ड्राइवर समेत दो लोग जिन्दा जल गए थे। वहीं कानपुर-कबरई नेशनल हाइवे में इसी तरह के कई हादसे में तमाम लोग मारे गए थे। पिछले साल ही तीन सौ छिहत्तर हादसे हुए जिनमें 120 के करीब लोगों की मौतें हो गई थी। वहीं सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि हमीरपुर जिले में एक्सीडेंट करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने की मुहिम चलाई जा रही है। 155 ऐसे ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं जिन्होंने हमीरपुर जिले में एक्सीडेंट के मामले में शामिल पाए गए हैं। इसके अलावा नियम तोडऩे पर पचास ड्राइवरों के लाइसेंस भी रद्द किए गए हैं। यह आंकड़े वर्ष 2024 के साथ ही जनवरी 2025 के हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






