यहां लगेगा 25,000 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर

मानव धर्म के महान प्रणेता महा अवतार अनंत सदगुरुदेव भगवान श्रीरणछोडदासजी महाराज की कृपा से..

यहां लगेगा 25,000 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन शिविर

मानव धर्म के महान प्रणेता महा अवतार अनंत सदगुरुदेव भगवान श्रीरणछोडदासजी महाराज की कृपा से 

श्रीरणछोडदासजीबापू चेरिटेबल ( आँख का) होस्पिटल, राजकोट ( गुजरात) के तत्वावधान में बिहार राज्य के बक्सर एवं सासाराम  में  31जनवरी से 30मार्च 2021 तक 25,000 मरीजों का निःशुल्क बडा़ मोतियाबिंद आपरेशन शिविर  का आयोजन किया गया है

जनता से अधिक से अधिक संख्या में  लाभ उठाने के लिये अपना नाम पंजीकृत कराके आँखों में नई रोशनी पाने का आह्वान किया जाता है

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव जीतने को चार दिन 14 मंडलों में भाजपा करेगी मंथन

सदगुरुदेव भगवान श्रीरणछोडदासजीमहाराज के कृपापात्र मंत्रदीक्षित शिष्य  शम्भूनाथ सिंह के साथ हुई भेंटवार्ता में श्रीरणछोडदासजीबापू चेरिटेबल (आँख का) होस्पिटल, राजकोट (गुजरात) के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि हम राजकोट से अपनी पूरी टीम के साथ सदगुरुदेव भगवान के महा संकल्प को पूरा करने बिहार आये हैं और  बक्सर एवं सासाराम  को मोतियाबिंद से मुक्ति दिलाना चाहते हैं|

अभी 25,000 मरीजों का प्रख्यात नेत्र सर्जनों द्वारा आधुनिक फेको मशीन से अच्छावाला सोफट फोल्डेबल लेन्स (नेत्रमणि) लगाकर बिना टांके के आपरेशन किया जायेगा

यह भी पढ़ें - छात्राओं को स्वयं चुननी होगी अपने अस्तीत्व और सफलता की राह : राहुल गांधी

मोतियाबिंद शिविर का स्थल :

चौसा स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, सदर होस्पिटल के आगे, चौसा रोड, कृतपुरा (दानी कुटिया), बक्सर 
मोतियाबिंद का स्थल :

गीताघाट ध्यान केन्द्र वेदाश्रम, सेरसाह होटल के सामने, हनुमान मंदिर से उत्तर, फलंगगंज, सासाराम ( रोहावास),बिहार 

सेवा- सहायतार्थ कृपया निम्नलिखित मोबाईल में सम्पर्क करें :

9586308178
8460928508
9898961047
9712950503
9879734178

ईमेल: ssst.rajkot9@gmail.com

यह भी पढ़ें - बाँदा : दो खंड की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

सभी मरीजों को दो किलो चावल, 500 ग्राम मीठी बूंदी, शुद्ध घी का हलवा,  दवाई, टीपा,काला चश्मा, भोजन, चाय,नाश्ता  निःशुल्क में दिया जायेगा और हर मरीज को आने-जाने का किराये का 100 रुपया नकद तथा एक कम्बल निःशुल्क दिया  जायेगा| 

सभी मरीजों से निवेदन है कि अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड) अवश्य साथ लायें और इस बडे़ मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें |

इस बडे़ शिविर को संचालित करने में हमें जिला अंधापन नियंत्रण समिति के अपेक्षित सहयोग से  पूरा विश्वास है कि हम पूरे बक्सर तथा सासाराम  को मोतियाबिंद से मुक्त करा पायेंगे| 

यह भी पढ़ें - बाँदा : किसानों के समर्थन में सपाइयों ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा

1962 में भारत भ्रमण के दौरान लगातार 7 महीने तक सद्गुरुदेव भगवान श्रीरणछोडदासजी महाराज की सेवा में रहे उनके कृपापात्र शिष्य शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि सद्गुरुदेव भगवान ने अपने जीवनकाल में श्री तारा नेत्रयज्ञ के संस्थापक के रूप में 1950 से 1970 तक भारत के विभिन्न पिछडे़ क्षेत्रों खासकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि में 18निःशुल्क नेत्रयज्ञ

शिविर आयोजित किये जिससे लाखों नेत्ररोगी लाभान्वित हुये और विशेषकर 1967 में बिहार में भयंकर अकाल के समय प्रतिदिन 40,000 से 50,000 अकाल पीडि़तों को 8 महीने तक भोजन की व्यवस्था  जिला पलामू के रंका नामक स्थान  में की थी  और वहीं पर निःशुल्क नेत्रयज्ञ का आयोजन भी किया गया था

यह भी पढ़ें - धर्म नगरी चित्रकूट से शीघ्र शुरू होगी हवाई यात्रा, रूट हुआ तय

राजकोट का श्रीरणछोडदासजीबापू चेरिटेबल ( आँख का) होस्पिटल गुजरात राज्य का 

नम्बर 1 आँखों का अस्पताल है और  2019-20 वित्तीय वर्ष  में इस होस्पिटल द्वारा   86,181 निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण का नया कीर्तिमान स्थापित किया गया था जिसमें बिहार के भागलपुर जिले में हुये 25,358 बच्चे, बुजुर्ग, गरीब व्यक्तियों के निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन लेंस प्रत्यारोपण भी शामिल हैं जिनको आँखों की रोशनी ( दृष्टि) मिलने से नया जीवन मिला |

सद्गुरुदेव भगवान कहते थे  कि मुझे भूल जाना किन्तु नेत्रयज्ञ  नहीं भूलना| ये मरीज  मेरे भगवान हैं | फलस्वरूप नेत्रयज्ञ शिविर में इनकी सेवा भी उसी श्रद्धा-भक्ति के साथ की जाती है और विदाई के पहले इनकी आरती उतारी जाती है जो विश्व में मानव सेवा का एक अनुपम उदाहरण है|

यह भी पढ़ें - बांदा में फिल्माई गई फिल्म 'मास्साब' देशभर में 29 को होगी रिलीज

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0