बांदा: पशु क्रूरता के मामले में 7 तस्कर गिरफ्तार

थाना कालिंजर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से क्रूरतापूर्वक लादे गए 08 भैंसे और 51 पड़वा...

बांदा: पशु क्रूरता के मामले में 7 तस्कर गिरफ्तार

बांदा,थाना कालिंजर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी के मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से क्रूरतापूर्वक लादे गए 08 भैंसे और 51 पड़वा बरामद किए हैं। यह कार्रवाई बसराही तिराहा के पास चेकिंग के दौरान की गई, जहां तीन वाहनों में भरकर मवेशियों को ले जाया जा रहा था। 
गिरफ्तार आरोपियों में असरफ अली पुत्र सौकत अली, निवासी टीकारिया स्टेशन, थाना मारकुंडी, जनपद चित्रकूट,सुमित सिंह पुत्र मुन्ना सिंह, निवासी भियामऊ, थाना बरौधा, जिला सतना (मध्य प्रदेश),मुख्तार अहमद पुत्र मकबूल, निवासी रायपुर मुआरी, थाना हथगांव, जिला फतेहपुर,सद्दाम पुत्र मोहम्मद सहिद (26 वर्ष), निवासी बुढ़ार, जनपद शहडोल (मध्य प्रदेश),जाउद्दीन पुत्र रज्जन उर्फ रमजान (29 वर्ष), निवासी पुकारी, थाना नरैनी, जनपद बांदा,इब्राहिम खान पुत्र मोहम्मद खलील, निवासी केशवाही, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश)
और इस्लाम पुत्र मोहम्मद हुसैन (21 वर्ष), निवासी केशवाही, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल (मध्य प्रदेश) शामिल है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन मवेशियों को मध्य प्रदेश के जिगना से उत्तर प्रदेश के फतेहपुर ले जा रहे थे।पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0